टीवी चैनल इंडिया टीवी के कार्यक्रम आप की अदालत में बतौर गेस्ट पहुंचे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद मुस्लिम गेस्ट पर भड़क गए और कहा कि हमसे बहस मत कीजिए।दर्शकदीर्घा में बैठे एक मुस्लिम गेस्ट ने कहा कि सर अभी आपने कहा था कि जो हारते हैं वो बौखलाते हैं। दिल्ली में तो आपकी पार्टी हारी है और हारते ही आपके विधायक से झगड़ा शुरु हुआ है।आपने उसके खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए अपने उसको सुरक्षा दे दी।
उसने आगे कहा कि यदि आप शुरू में उसके खिलाफ ऐक्शन ले लेते तो ये हालात नहीं बनते। जितने दबंगपने से आप बात कर रहे हैं मुझे अच्छा लग रहा है। मुझे ये भी उम्मीद है कि शायद आप इतने दबंगपने से बात करते दंगा रुकवाने में तो दंगा उसी समय शांत हो जाता तीन दिन नहीं होता।
उनके इस सवाल पर रविशंकर ने जवाब देते हुए कहा कि आपने शायद मेरी पहली बातों को ठीक से नहीं सुना। दंगा तो अभी भड़का है ना। सीएए पर प्रदर्शन पहले से चल रहा है। मैंने उन सियासी ताकतों की बात की थी जो संसद मेंभाग लेते हैं और सड़कों पर जाकर उत्तेजना फैलाते हैं। इसलिए मैंने कहा हारे हुए हताश लोग। आप उसे एक घटना से ना जोड़िए। जहां तक दिल्ली का सवाल है उसपर जांच चल रही है। किसने दंगा फैलाया किसने सुनियोजित षडयंत्र किया था। किसने उकसाया ये भी देखना पड़ेगा। देखने दीजिए।
(43वें मिनट से)
इसपर गेस्ट ने कहा कि आप कपिल मिश्रा के बारे में एक बार भी बात नहीं कर रहे। दंगा शुरू वहीं से हुआ सर। इस पर रविशंकर प्रसाद मुस्कुराने लगे और बोले मुझसे बहस ना करें मैंने इस पर शुरू में जवाब दिया है। आप बहस ना करें। मैंने इतने तरीके से कहा कि यह ठीक नहीं है।