भारत ने सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण किया है। भारत ने यह मिसाइल इजराइल के साथ मिलकर बनाई है। इसका परीक्षण गुरुवार को ओडिशा के चांदीपुर डिफेंस बेस से किया गया है। मिडियम रेंज की इस मिसाइल को आईटीआर, चांदीपुर से सुबह 8.15 बजे मोबाइल लॉन्चर से दागा गया। डीआरडीओ अधिकारियों ने बताया कि परीक्षण सफल रहा। पहले इसका परीक्षण बुधवार को होना था, लेकिन इसे गुरुवार के लिए टाल दिया गया।

Read Also: भारत के इंटरसेप्टर मिसाइल टेस्ट पर पाकिस्तान परेशान, कहा- यह भारत को सुरक्षा की झूठी तसल्ली

इस मिसाइल में मल्टी फंक्शनल सर्विलांस, ट्रेकिंग के लिए एमएफ स्टार( थ्रेट अलर्ट रडार) जैसे टूल्स हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने 3,652 लोगों को अस्थाई तौर पर हटाया है। ये लोग ओडिशा के बलसोर जिले में लॉन्च साइट के क्षेत्र के 2.5 किलोमीटर के एरिया में रह रहे थे। बालासोर, भद्रक और केंद्रपड़ा जिले के मछुआरों को लॉन्च के वक्त उस इलाके से दूर रहने के लिए भी कहा गया है।