India Pakistan Tension: भारत-पाकिस्तान टकराव के बीच बीती रात पाकिस्तान द्वारा किए गए कायराना हमलों के बाद भारतीय सेना ने उसे मुंह तोड़ जवाब दिया। पाकिस्तानी सेना ने जम्मू में 1971 के युद्ध के बाद पहली बार वीभत्स हमला किया था लेकिन सारे हमले नाकाम हो गए। वहीं सुबह होते ही दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक हाई लेवल मीटिंग हुई जिसमें सीडीएस अनिल चौहान से लेकर तीनों सेनाओं के प्रमुख और रक्षा सचिव भी मौजूद रहे।
इस बैठक की तस्वीरें सामने आईं है। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही एक तस्वीर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारत के सशस्त्र बलों के प्रमुख नई दिल्ली में बंद कमरे में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के दौरान शांत और मुस्कुराते हुए दिखाई दिए। इस बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी शामिल हुए।
India Pakistan Tension War Situation LIVE Updates | Rajasthan India Pakistan Border LIVE Updates
पाकिस्तान हमलो के बाद हुई बैठक
रक्षा मंत्रालय में हुई इस अहम बैठक की खास बात यह भी रही कि यह बैठक पाकिस्तान द्वारा भारत की पश्चिमी सीमा पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की लहर शुरू करने के 24 घंटे से भी कम समय बाद हुई। पाकिस्तान की ओर से बिना उकसावे के की गई इस रात की आक्रामकता के बावजूद, भारत के रक्षा प्रतिष्ठान के शीर्ष अधिकारी शांत, आत्मविश्वासी, संयमित दिखे।
‘देश का स्वाभिमान और मनोबल हाई’, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत
क्या संदेश देने की कोशिश?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर की बात करें तो इसके जरिए यह संदेश देने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है कि भारत सुरक्षित हाथो में हैं और किसी के लिए भी चिंता की कोई बात नहीं है। राष्ट्र को एक स्पष्ट और सुविचारित संदेश मिला: भारत सुरक्षित है, इसका नेतृत्व सतर्क है, और चिंता का कोई कारण नहीं है।
2 घंटे से ज्यादा समय तक चली बैठक
बता दें कि रक्षा मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के बीच बैठक दो घंटे तक चली थी। ब्रीफिंग के दौरान सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने पाकिस्तान के साथ मौजूदा हालात पर जानकारी दी, जबकि एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने भारतीय वायुसेना की जवाबी कार्रवाई के बारे में विस्तार से बताया है।