गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भारत-पाक वार्ता प्रक्रिया को बहाल करने के फैसले को आज एक सकारात्मक कदम करार दिया और कहा कि यह द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य करने की दिशा में उठाया गया एक कदम है ।
उन्होंने यहां एक बयान में कहा, ‘‘उफा में :रूस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच वार्ता का परिणाम: भारत-पाक संयुक्त बयान सकारात्मक कदम का संकेत प्रदर्शित करता है । उम्मीद है कि विभिन्न स्तरों पर वार्ता नयी संभावनाएं खोलेगी ।’’
गृहमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘‘उनके राजनेता जैसे नजरिए के लिए’’ और पाकिस्तान को कूटनीतिक स्तर पर वार्ता में लाने के लिए बधाई देते हुए कहा कि वार्ता को बहाल करने का फैसला द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य करने की दिशा में उठाया गया एक कदम है ।
उन्होंने कहा, ‘‘बहरहाल, भविष्य के परिणाम को अति उत्सुकता से देखा जाएगा ।’’
Also Read: उफा में नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ की मुलाकात, मोदी को मिला पाकिस्तान आने का न्यौता
राजनाथ ने कहा कि सीमा सुरक्षाबल :बीएसएफ: महानिदेशक और पाकिस्तान रेंजर्स महानिदेशक के बीच वार्ता कराने का फैसला भी भारत-पाक सीमा पर स्थिति को स्थिर बनाने में मदद करेगा ।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं 2008 के मुंबई हमले से संबंधित मुकदमे में तेजी लाने, आवाज के नमूने उपलब्ध कराने जैसी अतिरिक्त सूचना उपलब्ध कराने के फैसले का स्वागत करता हूं ।’’

