Foreign Secretary Vikram Misri: भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक एलओसी पर चले तनाव के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है। हालांकि, पाकिस्तान ने शनिवार शाम 5 बजे सीजफायर लागू होने के 3 घंटे बाद ही इसे तोड़ दिया था। जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान और पंजाब में ड्रोन अटैक किए, जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया। इस बात की जानकारी विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने रात को 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। विक्रम मिसरी ने ना केवल ऑपरेशन सिंदूर के बारे में पूरी जानकारी दी है बल्कि पड़ोसी देश के झूठ का भी पर्दाफाश किया है। ऐसे में आइए अब जानते हैं कि विदेश सचिव विक्रम मिसरी कौन हैं।

कूटनीति और सार्वजनिक सेवा में तीन दशक के शानदार करियर के बाद विक्रम मिसरी को 15 जुलाई 2024 को भारत के 35वें विदेश सचिव के तौर पर नियुक्त किया गया। 7 नवंबर 1964 को श्रीनगर में जन्मे मिसरी ने अपनी शुरुआती शिक्षा जम्मू और कश्मीर में पूरी की, बाद में ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में पढ़ाई की। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से इतिहास में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की और एक्सएलआरआई, जमशेदपुर से एमबीए की डिग्री ली। 1989 में भारतीय विदेश सेवा में शामिल होने से पहले उन्होंने एडवरटाइजमेंट क्षेत्र में तीन साल तक काम किया। इसमें लिंटास इंडिया और कॉन्ट्रैक्ट एडवरटाइजिंग में भी काम किया।

सीजफायर के बाद अब कश्मीर मुद्दे की बात करने लगे डोनाल्ड ट्रंप

तीन प्रधानमंत्रियों के साथ किया काम

एक कैरियर डिप्लोमेट, मिसरी ने विदेश मंत्रालय, प्रधान मंत्री कार्यालय और यूरोप, अफ्रीका, एशिया और उत्तरी अमेरिका में भारतीय मिशनों में कई पदों पर काम किया। दिल्ली में पहले उन्हें विदेश मंत्रालय में पाकिस्तानी डेस्क की जिम्मेदारी सौंपी गई। विदेश मंत्री आईके गुजराल और प्रणब मुखर्जी के साथ भी काम किया। मिसरी तीन प्रधानमंत्रियों के निजी सचिव भी रहे। इसमें आईके गुजराल, मनमोहन सिंह और नरेंद्र मोदी का नाम शामिल है। स्पेन, म्यांमार और चीन में राजदूत के पद भी उनको नियुक्त किया गया था। हिंदी, इंग्लिश और कश्मीरी भाषा में पारंगत, फ्रेंच भाषा का अच्छा ज्ञान रखने वाले मिसरी एस्पेन इंस्टीट्यूट के इंडिया लीडरशिप इनिशिएटिव के कमलनयन बजाज फेलो भी हैं। उनकी शादी डॉली मिसरी से हुई है और उनके दो बच्चे हैं।

सीजफायर पर भारत-पाकिस्तान सहमत

एलओसी पर चार दिनों तक सटीक मिसाइल हमलों, ड्रोन घुसपैठ और तोपखाने की लड़ाई के बाद भारत और पाकिस्तान 10 मई की शाम से जमीन, हवा और समुद्र पर सभी सैन्य कार्रवाइयों को रोकने पर सहमत हुए। इसके कुछ घंटों बाद श्रीनगर और गुजरात के कुछ हिस्सों सहित जम्मू और कश्मीर की तमाम जगहों पर पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए और उन्हें विफल कर दिया गया। भारत ने कहा कि पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है, साथ ही कहा कि इंडियन आर्मी को फ्री हैंड दिया गया है। विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने एक प्रेस ब्रीफिंग में जोर देकर कहा कि भारत इन उल्लंघनों को बहुत गंभीरता से लेता है। PAK सेना की गोलीबारी में शहीद हुए सूबेदार मेजर