जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने एक कबूतर पकड़ा है। इस कबूतर के साथ एक पर्ची बंधी मिली, जिसपर IED और जम्मू स्टेशन का जिक्र था। बीएसएफ ने इस कबूतर को जम्मू-कश्मीर पुलिस को सौंप दिया है।

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि बीएसएफ द्वारा हैंड ओवर किए गए कबूतर के साथ बंधी पर्ची पर IED और जम्मू रेलवे स्टेशन लिखा हुआ था। पुलिस ने कबूतर और संदेश को अपने कब्जे में लेकर मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि इस संदेश के पीछे कौन-सी मंशा और किसका हाथ है। फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच जारी है।