पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से एशिया कप ट्रॉफी लेने से इनकार करने की सराहना की। राजेश नरवाल ने कहा कि इससे पाक को एक संदेश मिला है। सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया था। 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में 26 लोग मारे गए थे।

पहलगाम हमले में मृतक के पिता ने सूर्यकुमार की तारीफ की

राजेश नरवाल ने एनडीटीवी से बात करते हुए टीम इंडिया के फैसले की सराहना की और कहा, “हमारे खिलाड़ियों और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने दिखा दिया है कि देश सबसे पहले है। पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले से आक्रोशित भारतीय खेमे ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाकर एक कड़ा संदेश दिया।”

राजेश नरवाल ने कहा, “भारतीय नागरिक या खिलाड़ी पाकिस्तानी खिलाड़ियों या खेलों से नफरत नहीं करते, लेकिन कुछ पाकिस्तानी नेताओं और सेना के जवानों को संदेश देना ज़रूरी था जो पाकिस्तान का अपमान कर रहे हैं। भारत को पाकिस्तान जैसे देश के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए था, जो आतंकवाद का समर्थन करता है।”

’15 दिन पहले ही पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी के साथ हाथ मिलाया…’, एशिया कप ट्रॉफी न लेने के मामले पर बोले संजय राउत और सौरभ भारद्वाज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशिया कप में टीम इंडिया की जीत पर बधाई दी और एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर। नतीजा वही – भारत जीत गया!” केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने भी एशिया कप में हार के बाद पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि वे सीमा पर हारे, मैदान में भी हारे।

सूर्यकुमार का बयान

इस बीच भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने कहा कि वह टूर्नामेंट की अपनी पूरी मैच फीस भारतीय सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों को दान करेंगे। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मैंने इस टूर्नामेंट की अपनी मैच फीस हमारे सशस्त्र बलों और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के समर्थन में दान करने का फैसला किया है। आप हमेशा मेरे विचारों में रहेंगे। जय हिंद।”

ग्रुप स्टेज से ही भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने इस मामले पर कड़ा रुख अपनाया और पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज किया। ग्रुप चरण और सुपर 4 मुकाबले, दोनों में भारत द्वारा की गई इस अनदेखी के बाद पीसीबी अध्यक्ष नकवी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से भारत और मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट के व्यवहार की शिकायत की थी।

बौखलाए मोहसिन नकवी ने किया था आपत्तिजनक पोस्ट

मोहसिन नकवी ने एक्स पर आपत्तिजनक वीडियो भी पोस्ट किए थे, जिनमें पाकिस्तान द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने का दावा दिखाया गया था। ये दावा बिना किसी सबूत के किया गया था। भारतीय टीम नकवी के आपत्तिजनक पोस्ट के कारण उनसे ट्रॉफी स्वीकार नहीं करना चाहती थी।