भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई स्थानों पर बुधवार को हमले किए। जिसके बाद पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को भारतीय सैन्य स्थलों पर हमले के प्रयास किए जिन्हें भारतीय सशस्त्र बलों ने विफल कर दिया। इस घटनाक्रम के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। वहीं, पाकिस्तान ने जब भारत के 15 सैन्य ठिकानों और कई शहरों पर हमला किया तो भारत ने अपने एयर डिफेंस सिस्टम को सक्रिय कर दिया। पाकिस्तान के द्वारा किए गए ड्रोन और मिसाइल के हमलों को नाकाम करने और भारत की ओर जवाबी कार्रवाई में S400, राफेल और AKASH मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। जिसे लेकर असम के सीएम हिमंत बिस्वा शर्मा ने भी ट्वीट किया है।

हिमंत बिस्वा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “राफेल जेट और S-400 सिस्टम यूं ही नहीं बन जाते, वे हमारे करदाताओं की ताकत से बनते हैं। यही कारण है कि जीएसटी कभी भी ‘गब्बर सिंह टैक्स’ नहीं था। यह एक ‘ईश्वर द्वारा भेजा गया टैक्स (God-Sent Tax)’ है जो भारत को एकजुट करता है और इसकी सुरक्षा, विकास और लचीलेपन को फंड करता है। इसके साथ ही असम के सीएम ने एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “हमारे दुश्मनों की रातों की नींद हराम! सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ रक्षा मंत्री की यह तस्वीर एक जोरदार संदेश देती है ~ भारत तैयार है।”

GST और कांग्रेस

गौरतलब है कि कांग्रेस GST को गब्बर सिंह टैक्स कहती है। कांग्रेस अध्‍यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा था कि जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ कहें या ‘गृहस्थी सत्यानाश टैक्स’ या फिर ‘Give Sitharaman Tax’। उन्होंने कहा था, “भाजपा के GST को हम जिस भी नाम से बुलाए, एक बात तय है कि मोदी सरकार ने GST को गरीब और मध्यम वर्ग से उनकी गाढ़ी कमाई लूटने का माध्यम बना दिया है। नौ प्रकार की GST दर इसे ‘Good & Simple Tax’ नहीं, ‘जटिल और बेतुका’ बनाते हैं। GST जनता के Consumption पर टैक्स है पर मोदी सरकार रिकॉर्ड जीएसटी कलेक्शन का जश्न बनाकर उनके जले पर नमक छिड़कने का काम करती है।

पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स

भारत ने पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों को किया नाकाम

दरअसल, भारत ने पाकिस्तान के द्वारा किए गए ड्रोन और मिसाइल के हमलों को नाकाम करने के लिए की गई जवाबी कार्रवाई में S400 Triumf, Barak 8 MRSAM (Medium Range Surface to Air Missile) और Akash का इस्तेमाल किया। भारत ने पाकिस्तान से लगती उत्तरी सीमा पर S-400 को तैनात कर दिया है। इसके अलावा भारत ने अपने उत्तरी और पश्चिमी बॉर्डर पर सतह से हवा में मार करने वाली कुछ और मिसाइल सिस्टम की तैनाती की है। इनमें S-125 Pechora और Akash शामिल हैं।

इस बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शीर्ष सैन्य नेतृत्व के साथ शुक्रवार को बैठक कर राष्ट्रीय सुरक्षा परिदृश्य की व्यापक समीक्षा की। बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल चौहान, थलसेना प्रमुख जनरल उपेन्द्र द्विवेदी, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी और रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह शामिल हुए। पढ़ें-  S-400, AKASH मिसाइलों ने कैसे दिया पाकिस्तान के ड्रोन और मिसाइल हमलों का जवाब?