अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बार फिर दावा किया कि उनके प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते संघर्ष को रोकने के लिए सफलतापूर्वक संघर्षविराम कराया। ट्रंप ने रियाद में सऊदी-अमेरिका निवेश फोरम को संबोधित करते हुए यह बात कही। वहीं, अब इस मुद्दे पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ट्रंप को उम्मीद है कि लगातार ऐसे बयान देने से उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलेगा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “भारत और पाकिस्तान की तुलना करके उन्होंने हमारे देश के खिलाफ बात की है। एक तरफ हमारे पास बुद्धिमान भारत है तो दूसरी तरफ बेतुके नेताओं वाला एक बेतुका देश है, जिसका नियंत्रण पाकिस्तानी सेना ने छीन लिया है। डोनाल्ड ट्रंप को उम्मीद है कि लगातार ऐसे बयान देने से उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार मिलेगा।”

ट्रंप ने रियाद में सऊदी-अमेरिका निवेश फोरम को संबोधित करते हुए कहा, “जैसा कि मैंने अपने उद्घाटन संबोधन में कहा था, मेरी सबसे बड़ी उम्मीद शांतिदूत बनना और एकता लाना है। मुझे युद्ध पसंद नहीं है। वैसे हमारे पास दुनिया के इतिहास की सबसे बड़ी सेना है।” उन्होंने दावा किया, “कुछ ही दिन पहले, मेरे प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ती हिंसा को रोकने के लिए ऐतिहासिक संघर्षविराम को सफलतापूर्वक करवाया।”

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच क्या चाहता है चीन?

ट्रंप का दावा- उनके प्रशासन ने भारत-पाकिस्तान के बीच परमाणु संघर्ष को रोक दिया

अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा, “मार्को, खड़े हो जाइए। तुमने बहुत बढ़िया काम किया। धन्यवाद। उपराष्ट्रपति जेडी वेंस, मार्को, पूरे समूह ने तुम्हारे साथ काम किया, लेकिन यह बहुत बढ़िया काम है और मुझे लगता है कि वे (भारत और पाकिस्तान) वास्तव में साथ मिल रहे हैं।’’ ट्रंप ने एक दिन पहले दावा किया था कि उनके प्रशासन ने भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु संघर्ष को रोक दिया और दक्षिण एशियाई पड़ोसियों से कहा कि अगर वे शत्रुता समाप्त कर दें तो अमेरिका उनके साथ बहुत सारा व्यापार करेगा।

वहीं, दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को आदमपुर एयरबेस का दौरा किया। इस पर प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान द्वारा अपने मीडिया, सेना प्रमुख और डीजीएमओ के माध्यम से फैलाई गई अफवाहों को उजागर कर दिया है कि पाकिस्तान ने आदमपुर एयरबेस पर हमला किया है। अब सवाल यह है कि क्या असीम मुनीर और शहबाज शरीफ अपने किसी एयरबेस पर उतर पाएंगे क्योंकि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए उन्हें नष्ट कर दिया है।” पढ़ें- देश दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स

(भाषा के इनपुट के साथ)