MEA on PoK Unrest: पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में सरकार के खिलाफ गुस्सा है। इसको लेकर विरोध प्रदर्शन काफी तेज हो गए हैं, जिनको रोकने के लिए पाकिस्तानी सुरक्षाबलों बर्बरता की सारी सीमाएं लांघ रहे हैं। पाकिस्तान द्वारा पीओके में किए जा रहे दमनकारी रवैये पर भारत सरकार ने आपत्ति जताई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान का दमनकारी रवैया और अवैध कब्जा ही इन हालात की जड़ है।

भारतीय विदेश मंत्रालय ने कहा कि पीओके के कई इलाकों से विरोध प्रदर्शनों और आम नागरिकों पर पाकिस्तानी फौज की ज्यादती की खबरें आई हैं। यह सब पाकिस्तान की कुनीतियों का नतीजा है। भारत ने आरोप लगाया है कि पाकिस्तान पीओके के स्थानीय संसाधनों का शोषण करने के साथ ही जनता पर घोर अत्याचार करता है।

आज की बड़ी खबरें

दुनिया में के सामने उजागर हो रही पाकिस्तान की हरकतें

भारत ने कहा है कि पीओके में जो भी मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है, उसके लिए पूरी तरह से पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। उल्लंघनों के लिए जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। मंत्रालय ने कहा कि पीओके पर पाकिस्तान का कब्जा पूरी तरह जबरन और गैरकानूनी है और वहां लोगों की आवाज को दबाने की उसकी कोशिश दुनिया के सामने उजागर हो रही है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में क्यों हो रहा विरोध प्रदर्शन? पुलिसकर्मी समेत कई घायल

PoK में क्यों हो रहा विरोध?

PoK में विरोध प्रदर्शनों की बात करें तो यहां पिछले 5 दिनों से बुनियादी जरूरतों पर सब्सिडी कटौती की गई है। इसको लेकर ही लोगों ने गुस्सा जाहिर किया, जो कि अब एक बड़े विरोध प्रदर्शन के रूप में सामने आया है। प्रदर्शनकारी सरकार पर मौलिक अधिकारों की अनदेखी और महंगाई कंट्रोल न कर पाने का आरोप लगा रहे हैं।

दूसरी ओर पाकिस्तानी पुलिस से लेकर सुरक्षाबल तक, लगातार इस प्रदर्शन को रोकने के लिए बल का प्रयोग कर रहे हैं। इसके चलते अब तक इन प्रदर्शनों में 12 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें: सोनम वांगचुक की रिहाई के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची पत्नी गीतांजलि, गिरफ्तारी पर उठाए सवाल