India Israel Deal: भारत और अमेरिका के बीच टैरिफ को लेकर विवाद के बीच अमेरिका के मित्र राष्ट्र इजराइल ने भारत के साथ अहम आर्थिक समझौता किया है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय निवेश संधि यानी BIT पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसका मकसद निवेश को बढ़ावा देना है। इजराइल के वित्त मंत्री भारत के दौरे पर हैं। इस डील को लेकर वित्त मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट किया और समझौते की जानकारी दी। दूसरी ओर इजराइली मंत्री ने बेजेलेल स्मोट्रिच ने कहा कि भारत और इजराइल दोनों ही इस्लामिक आतंकवाद का सामना कर रहे हैं।

दरअसल, वित्त मंत्रालय की तरफ से पोस्ट में कहा, ‘‘भारत और इजराइल सरकार ने आज नई दिल्ली में द्विपक्षीय निवेश समझौते बीआईटी पर हस्ताक्षर किए हैं।’’ दूसरी ओर इजराइली वित्त मंत्री ने कहा, “आज मैंने भारतीय वित्त मंत्री के साथ जिस द्विपक्षीय निवेश समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं, वह निजी कंपनियों को एक-दूसरे की अर्थव्यवस्थाओं में निवेश करने के लिए एक मज़बूत आधार प्रदान करता है।”

आज की बड़ी खबरें

इस्लामिक आतंकवाद को लेकर क्या कहा?

इज़राइल के वित्त मंत्री बेज़ेलेल स्मोट्रिच ने कहा, “भारतीय कंपनियां इज़राइल में निवेश करके पूरी तरह सुरक्षित महसूस कर सकती हैं और इज़राइली कंपनियां भारत में निवेश करके सुरक्षित महसूस कर सकती हैं।” उन्होंने यह भी कहा, “इज़राइल और भारत में अतीत और वर्तमान दोनों में बहुत कुछ समान है। दोनों देशों को इस्लामी आतंकवाद के घातक हमलों का सामना करना पड़ता है।”

यह भी पढ़ेंः ‘H-1B वीजा खत्म होना चाहिए’, अमेरिका में क्यों हो रहा विरोध?

वित्त मंत्री बेजेलल स्मोट्रिच ने कहा, “इज़राइल और भारत की संयुक्त आर्थिक क्षमता अपार है। यह लोकतंत्र, धार्मिक स्वतंत्रता, मानवीय गरिमा और लोकतंत्र के इन्हीं मूल्यों पर आधारित है। हमारी दोनों सरकारें इन निवेशों को अत्यधिक प्रोत्साहित करती हैं और एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र बनाती हैं जो आने वाले वर्षों में इन निवेशों को सुरक्षा और बीमा प्रदान करेगी।”

बता दें कि इजराइल और भारत के बीच इस डील की वजह से दोनों देशों के निवेशकों को उचित सुरक्षा का भरोसा मिलेगा। गौरतलब है कि इजराइली वित्त मंत्री अपनी भारत यात्रा पर मुंबई और गांधीनगर स्थित गिफ्ट सिटी का भी दौरा करने वाले हैं।

यह भी पढ़ेंः मेहुल चोकसी लाया जाएगा हिंदुस्तान! बेल्जियम सरकार को लिखे पत्र में भारत ने बताया क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी