India-Russia: भारत में रूसी दूतावास के प्रभारी रोमन बाबुश्किन ने कहा कि भारत एक वैश्विक शक्ति (India Is A Global Power) है और विविधतापूर्ण विदेश नीति वाला एक अग्रणी आर्थिक देश है।

अमेरिकी व्यापार सलाहकार द्वारा भारत को रूसी तेल खरीदना बंद करने के बयान पर भारत में रूसी दूतावास के प्रभारी रोमन बाबुश्किन ने कहा कि यदि पश्चिम आपकी आलोचना करता है, तो इसका मतलब है कि आप सब कुछ सही कर रहे हैं… हमें उम्मीद नहीं है कि ऐसा होगा (भारत रूस से तेल खरीदना बंद कर देगा)। हम भारत के लिए चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों के बारे में जानते हैं। यही सच्ची रणनीतिक साझेदारी है जिसका हम आनंद ले रहे हैं।

रूसी दूतावास ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, चुनौतियों के दौरान भी, हम किसी भी समस्या को दूर करने के लिए प्रतिबद्ध हैं… राष्ट्रपति पुतिन द्वारा हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी को यूक्रेन के हालिया घटनाक्रम के बारे में जानकारी देने और साझा करने के लिए किया गया फ़ोन कॉल, इसका मतलब है कि भारत रूस के लिए बहुत मायने रखता है।

सुदर्शन रेड्डी का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: मैं अराजनीतिक नहीं हूं मगर किसी राजनीतिक दल का भी नहीं हूं

रोमन बाबुश्किन हम आपसी खुशहाली और संतुष्टि के लिए कोई भी समाधान खोजने में सक्षम हैं। हमारी साझेदारी का गहरा होना हमें साथ मिलकर बढ़ने में मदद करेगा। उन्होंने आगे कहा कि हम कई वर्षों से प्रतिबंधों की इस समस्या को देख रहे हैं, लेकिन हमारा व्यापार बढ़ रहा है। हाल के वर्षों में, हमारा व्यापार 7 गुना बढ़ा है।

अमेरिका द्वारा भारत पर 50% टैरिफ लगाने पर भारत में रूसी दूतावास के प्रभारी रोमन बाबुश्किन ने कहा कि अगर भारतीय वस्तुओं को अमेरिकी बाजार में प्रवेश करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, तो रूसी बाजार भारतीय निर्यात का स्वागत कर रहा है। वहीं, अमेरिका ने भारत पर क्यों लगाया 50% टैरिफ? पढ़ें…पूरी खबर।