पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा कि भारत ने पठानकोट हमले से जुड़े नए सबूत उन्हें सौंपे हैं और वह कार्रवाई करेंगे। आपको बता दें कि बराक ओबामा ने रविवार को ही पाकिस्तान से पठानकोट हमले के दोषियों और आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
दावोस में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम से लौटते वक्त शरीफ ने कहा कि भारत से मिले सबूतों की जांच की जा रही है। हम आरोपियों को कानून के दायरे में जरूर लाएंगे। शरीफ ने कहा, ‘हमने एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम भी बनाई है। ये टीम भारत जाएगी और वहां से और सबूत जुटाएगी। आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी।’
उन्होंने कहा, ‘मैंने नरेंद्र मोदी से बात की है और उन्होंने भरोसा दिलाया है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में उनकी ओर से हरसंभव मदद दी जाएगी। हम सही रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं। उम्मीद है कि दोषियों को सजा दिलाई जा सकेगी।’
शरीफ ने यह भी कहा कि भारत ने पुख्ता और एक्शन लेने लायक इन्फॉर्मेशन दी है।
Read Also: ओबामा ने आतंकवाद पर पाकिस्तान को फिर दिया कड़ा संदेश, मोदी को बताया बेहद करीबी