भारत पर हमेशा छुप-छुपकर वार करने वाला देश पाकिस्तान का एक और बड़ा खुलासा समाने आया है। जी हा, ख़बर है कि माफिया डॉन और 1993 के मुंबई बम धमाकों के मुख्य आरोपी दाऊद इब्राहिम को पाकिस्तान ने ही शरण दे रखी है।

यही नहीं दाऊद के करीबी गुर्गों का भी ठिकाना पाकिस्तान या यूं कहे कराची माना जा रहा है। यह खुलासा खुद सुरक्षा एजेंसियों को मिले दस्तावेजों में हुआ है।

सूत्रों की मानें तो दाऊद के करीबी गुर्गे जबी सादिक, जावेद छोटानी और मुंबई ब्लास्ट के आरोपी जावेद पटेल उर्फ चिकना भी पाकिस्तान में डेरा डाले हुए हैं। वे नियमित तौर पर पाकिस्तान से दुबई और दुबई से पाकिस्तान का दौरा करते हैं।


हवाई यात्रा विवरणों के मुताबिक सादिक ने 20 जुलाई 2015 को दुबई से कराची की यात्रा की थी और चार दिन पाकिस्तान में रहने के बाद लौटा था।

छोटानी ने भी मार्च और जून के बीच कराची से दुबई की यात्रा की थी। टाइगन मेमन के साथ 1993 में मुंबई धमाकों की योजना बनाने और हवाला गतिविधियों में लिप्त जावेद चिकना भी नियमित तौर पर दुबई और पाकिस्तान के बीच यात्राएं करता रहता है। चिकना पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई का भी चहेता है।