पाकिस्तान ने गुरुवार को पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव से भारतीय राजनयिकों को मुलाकात का ऑफर दिया है। पाकिस्तान ने शुक्रवार (2 अगस्त 2019) को भारतीय अधिकारियों को दोपहर साढ़े तीन बजे कुलभूषण जाधव से मिलने के लिए बुलाया है। पाकिस्तान के इस ऑफर पर भारत ने कहा कि वह इस पर समीक्षा करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि ‘हम इस ऑफर की समीक्षा करेंगे। ऑफर का आकलन और समीक्षा करने के बाद भारत की तरफ से जो भी जवाब दिया जाएगा वह कूटनीतिक माध्यम के जरिए ही दिया जाएगा।’

मालूम हो कि इससे पहले पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय की तरफ से भी भारत को काउंसलर एक्सेस देने की बात कही गई थी।जाधव को पाकिस्तान में एक सैन्य अदालत द्वारा सुनाई गई मौत की सजा पर अंतरराष्ट्रीय न्यायालय द्वारा पाक को ‘प्रभावी समीक्षा और पुर्निवचार’ और उसे राजनयिक संपर्क मुहैया कराने के आदेश दिये जाने के बाद पाक की तरफ से यह कदम उठाया जा रहा है। जाधव (49) को अप्रैल 2017 में बंद कमरे में हुई सुनवाई के बाद पाकिस्तानी सैन्य अदालत ने ‘जासूसी और आतंकवाद’ के आरोप में मौत की सजा सुनाई थी। उन्हें सजा सुनाए जाने पर भारत की तरफ से कड़ी प्रतिक्रिया की गई थी।

कोर्ट ने पाकिस्तान के फैसले (कुलभूषण को मौत की सजा) पर पुनःविचार की बात कही। यानी उनकी फांसी पर फिलहाल रोक लग गई है। फैसला सुनाते हुए कोर्ट ने कहा कि पाकिस्तान ने न केवल विएना कन्वेंशन का उल्लंघन किया है, बल्कि जाधव के अधिकारों का हनन भी किया है। हालांकि, बेंच ने भारत की अधिकतर मांगों को खारिज कर दिया, जिनमें जाधव को दोषी ठहराने के सैन्य अदालत के फैसले को रद्द करने, उन्हें रिहा करने और भारत तक सुरक्षित तरीके से पहुंचाना शामिल है।