भारत ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बगलिहार बांध के जरिए चिनाब नदी पर पानी के प्रवाह को रोक दिया है। न्यूज एजेंसी PTI ने यह जानकारी दी है। PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारत झेलम नदी पर बने किशनगंगा बांध पर भी इसी तरह का कदम उठाने पर विचार कर रहा है।

बताना होगा कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल समझौते को स्थगित करने और एयर स्पेस बंद करने जैसे कई बड़े फैसले लेकर पाकिस्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं। शनिवार को बड़ा फैसला लेते हुए भारत ने पाकिस्तान से आयात पूरी तरह बंद कर दिया था।

जब भारत ने सिंधु जल संधि को स्थगित किया था तो पाकिस्तान ने इसका पुरजोर विरोध किया था और कहा था कि पानी को रोकने की किसी भी कोशिश को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। इस बीच भारत ने रविवार को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और पूर्व मंत्री बिलावल जरदारी भुट्टो के X अकाउंट पर बैन लगा दिया। भुट्टो ने भारत को चेतावनी दी थी कि अगर भारत ने सिंधु नदी का पानी रोका तो खून बहेगा।

बगलिहार बांध दोनों देशों के बीच लंबे समय से विवाद का विषय रहा है। पाकिस्तान इस मामले में वर्ल्ड बैंक से मध्यस्थता करने की मांग कर चुका है। इसके अलावा किशनगंगा बांध को लेकर भी कानूनी और कूटनीतिक जांच हो चुकी है।

‘CRPF हेडक्वार्टर से मंजूरी मिलने के बाद किया था पाकिस्तानी महिला से निकाह…’

यह सभी नदियां भारत से पाकिस्तान की ओर बहती हैं और इन्हें पाकिस्तान की जीवन रेखा माना जाता है क्योंकि पाकिस्तान की आबादी के बड़ा हिस्से को इससे पीने का पानी मिलता है। पाकिस्तान खेतों की सिंचाई और फसल के लिए भी इन नदियों पर निर्भर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्पष्ट रूप से कह चुके हैं कि भारत सरकार पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को सख्त से सख्त सजा देगी।

लगातार सीजफायर तोड़ रहा पाकिस्तान

खराब होते रिश्तों के बीच भी पाकिस्तान लगातार सीजफायर तोड़ने से बाज नहीं आ रहा है। वह लगातार 10 रातों से लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) के आसपास के सेक्टर में गोलीबारी कर रहा है लेकिन भारत की सेना भी इसका जोरदार जवाब दे रही है।

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान से तनाव के बीच पंजाब से दो जासूस गिरफ्तार, लीक कर रहे थे सैन्य ठिकानों की तस्वीरें