भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या शनिवार तक 85 हजार का आंकड़ा पार कर गई है। इसी के साथ भारत अब कोरोनावायरस पीड़ितों के मामले में चीन से आगे निकल गया है। जहां चीन में अब तक 84 हजार से कुछ ज्यादा मामले ही हैं, वहीं भारत में संक्रमितों की संख्या हर दिन तेजी से बढ़ रही है। हालांकि, कोरोना से मौतों के मामले में भारत अभी चीन से पीछे है। जहां चीन में अब तक संक्रमण से 4767 मौतें हुई हैं, वहीं भारत में यह आंकड़ा 2700 से कुछ ही ज्यादा पहुंचा है।
गौरतलब है कि चीन में दिसंबर में कोरोना महामारी शुरू होने के बाद 80 हजार संक्रमितों का आंकड़ा मार्च में ही पहुंच गया था। हालांकि, उसके बाद लॉकडाउन और अन्य तरीकों से चीन ने अपने केसों की संख्या को आश्चर्यजनक तौर पर कम किया है। दूसरी तरफ भारत में अब भी हर दिन करीब 4 हजार मामले सामने आ रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत ने अभी कोरोना की पीक नहीं देखी है।
Coronavirus in UP LIVE Updates
भारत के एक लाख मामलों के करीब पहुंचने के साथ ही अब महज 10 देश ऐसे हैं, जहां कोरोना के केस ज्यादा हैं। इनमें अमेरिका, रूस, यूनाइटेड किंगडम, स्पेन, इटली, ब्राजील, फ्रांस, जर्मनी, तुर्की और ईरान शामिल हैं। अब तक दुनिया में कोरोना के 45 लाख केस दर्ज हो चुके हैं। साथ ही कुल 3 लाख से ज्यादा मौतें हुई हैं। सबसे ज्यादा अमेरिका में 86 हजार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि ब्रिटेन में 34 हजार और इटली में 31 हजार से ज्यादा की जान गई है।
COVID-19 in Rajasthan LIVE Updates
भारत में कोरोनावायरस का पहला मामला 30 जनवरी को केरल में दर्ज हुआ था। इसके बाद से देश में केसों की संख्या 85 हजार के पार हुई है। बता दें कि भारत में एक्टिव केसों की संख्या अभी 52 हजार से कुछ ज्यादा है। हालांकि, ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 30 हजार के पार है।