देश में कोरोना के मामलों में पिछले 24 घंटों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली है। पिछले 24 घंटों में 2.38 लाख नए कोरोना के मामले दर्ज किए हैं। जो सोमवार से सात प्रतिशत कम है। हालांकि ओमिक्रोन के मामलों में लगातार वृद्धि जारी है, और अबतक 8891 लोग ओमिक्रोन से संक्रमित हो चुके हैं।

पॉजिटिविटी दर में गिरावट- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी बुलेटिन के अनुसार, देश में सक्रिय कोरोना के मामलों की संख्या 17.36 लाख है और रिकवरी दर 94 प्रतिशत से अधिक है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में 1.57 लाख लोग ठीक हुए हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या 3 करोड़ से अधिक हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना से 310 लोगों की मौत हो गई है। देश में पॉजिटिविटी दर में सोमवार की तुलना में गिरावट दर्ज की गई है। मंगलवार को आए आंकड़े के अनुसार पॉजिटिविटी दर 19.65 प्रतिशत से घटकर 14.43 प्रतिशत पर आ गई है।

वैक्सीनेशन- वहीं अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत 158 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में लगभग 80 लाख वैक्सीन खुराक दिए गए हैं। इसके साथ ही 12-14 साल के बच्चों के टीकाकरण पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री को हुआ कोरोना- आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और टीडीपी नेता एन चंद्रबाबू नायडू कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट करके कहा- “मैंने खुद को घर पर ही क्वारंटीन कर लिया है और सभी जरूरी सावधानियां बरत रहा हूं।”

राज्यों की स्थिति- दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में गिरावट देखी जा रही है। सोमवार को राजधानी में 12527 नए मामले दर्ज किए गए हैं। जो रविवार की तुलना में 6 हजार कम है। वहीं 24 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। महाराष्ट्र में सोमवार को 31,111 नए कोविड के मामले सामने आए हैं और 24 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है। प्रदेश में सोमवार को ओमिक्रोन के 122 नए मरीज मिले हैं। राज्य में अब तक कुल 1860 ओमिक्रोन के मामले सामने आ चुके हैं।

इसके अलावा कर्नाटक में 27,156 नए कोरोना के मामले सोमवार को सामने आए हैं। मणिपुर में ओमिक्रोन के मामलों में तेजी देखने को मिली है। सोमवार को यहां 32 नए ओमिक्रोन से संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं केरल में सोमवार को 22,946 नए कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं। जबकि राज्य में सोमवार को 18 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है।