भारत चीन विवाद को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने रविवार को केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है। सिब्बल ने सीमा विवाद को लेकर सरकार से कुछ गंभीर सवाल पूछे हैं। सिब्बल ने सरकार पर चीन की घुसपैठ से इंकार करने का आरोप लगाया है जबकि सेना के अधिकारी और सैटेलाइट इमेज से यह साफ पता चलता है कि चीनी सेना ने भारतीय इलाके में घुसपैठ की है।

कपिल सिब्बल ने अपने सवाल में पूछा कि जब सेना के जनरल, सैटेलाइट इमेज से पता चलता है कि चीनी सेना ने पैगोंग त्सो इलाके में 8 किलोमीटर अंदर तक घुसपैठ की है और वहां 60 परमानेंट ढांचे बनाएं हैं, ऐसे में सरकार चीनी घुसपैठ की बात से क्यों इंकार कर रही है?

बता दें कि हाल ही में चीन मुद्दे पर बुलायी गई सर्वदलीय बैठक में पीएम मोदी ने कहा था कि किसी ने भी भारतीय सीमा में घुसपैठ नहीं की है और ना ही किसी भारतीय चौकी पर कब्जा किया है। पीएम के बयान को लेकर ही कांग्रेस, सरकार पर हमलावर है।

रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री के साथ ही विदेश मंत्रालय के 17 और 20 जून के बयान को आधार बनाते हुए सिब्बल ने पूछा कि सरकार ने खुद अप्रैल-मई के दौरान स्वीकार किया था कि चीन ने घुसपैठ की है, ऐसे में फिर अब इससे इंकार क्यों किया जा रहा है?

सिब्बल ने कहा कि पीएम के बयान से क्या हमारे जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं चला गया है? क्या सरकार ये मानती है? सिब्बल ने ये भी पूछा कि चीन क्यों गलवान घाटी पर अपना दावा कर रहा है, जबकि इससे पहले उसने ऐसा दावा कभी नहीं किया।

सिब्बल ने पीएम के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि कोई भी भारतीय सीमा में नहीं घुसा तो फिर भारत के 20 जवान कैसे मारे गए? कांग्रेस नेता ने ये भी पूछा कि क्यों पीएम मोदी और विदेश मंत्रालय के बयानों में विरोधाभास है। पीएम मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कथित दोस्ती पर भी तंज कसते हुए सिब्बल ने कहा कि अब क्यों ट्रंप भारत का समर्थन नहीं कर रहे हैं?