भारत और चीन सीमा विवाद को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राकेश सिन्हा ने कहा उनपर निशाना साधा है। राकेश सिन्हा ने ट्वीट कर लिखा “आदरणीय मनमोहन सिंह जी: समय परिवार भक्ति का नहीं देशभक्ति का है।” राकेश के अलावा कुछ यूजर्स ने भी पूर्व प्रधान मंत्री को ट्रोल किया है।

ट्वीट के अलावा एक वीडियो के जरिये राकेश सिन्हा ने कहा कि मनमोहन सिंह जी का पत्र कुछ भी नहीं है! ये सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा देश में जो एक भ्रम फैलानें की कोशिश की गयी थी उसी को ढकनें का, वैधानिकता देने का एक प्रयास मात्र है। सिन्हा के ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा “मनमोहन जी नए भारत के भीष्म हो गए हैं। महाभारत के भीष्म अंधे राजा और उसके नालायक पुत्र को हस्तिनापुर समझ बैठे थे और ये भीष्म एक पागल विलायती औरत और उसके मंदबुद्धी बालक को हिंदुस्तान समझ बैठे हैं।”

एक अन्य यूजर ने लिखा “मनमोहन सिंह के कंधे पर बंदूक रखकर राहुल चला रहे हैं।” एक ने लिखा “वो बेचारे तो बली का बकरा हैं..अब रिमोट से ही चलते हैं..वो इंसान नहीं रोबोट हैं।” बता दें कि – भारत-चीन तनातनी पर पूर्व प्रधानमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ मनमोहन सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि हम सरकार को आगाह करेंगे कि भ्रामक प्रचार कभी भी कूटनीति तथा मजबूत नेतृत्व का विकल्प नहीं हो सकता। पिछलग्गू सहयोगियों द्वारा प्रचारित झूठ के आडंबर से सच्चाई को नहीं दबाया जा सकता।

पूर्व प्रधानमंत्री सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के हालिया बयान को लेकर कहा कि मोदी को अपने बयान से चीन के षड्यंत्रकारी रुख को ताकत नहीं देनी चाहिए और राष्ट्रीय सुरक्षा एवं सामरिक हितों पर पड़ने वाले अपने शब्दों के प्रभाव को लेकर बहुत ज्यादा सावधान रहना चाहिए। यह उल्लेख करते हुए कि भ्रामक प्रचार कभी भी कूटनीति एवं मजबूत नेतृत्व का विकल्प नहीं हो सकता, सिंह ने प्रधानमंत्री से अपील की कि भारत की क्षेत्रीय अखंडा की रक्षा करने के दौरान जान गंवाने वाले सैनिकों के लिए न्याय सुनिश्चित किया जाना चाहिए।