विपक्षी दलों के गठबंधन को बड़ा झटका लगा है। आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया है कि वह हरियाणा विधानसभा चुनाव अकेले दम पर लड़ेगी। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन मंत्री संदीप पाठक ने कहा कि विपक्षी दलों का गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए है, विधानसभा चुनाव के लिए नहीं है। संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव सभी 90 सीटों पर अकेले दम पर लड़ेगी।
संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी एक नेशनल पार्टी है और हम हर राज्य में अपना संगठन बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा में सर्कल लेवल तक हमारा संगठन बन चुका है और 15 दिन में हरियाणा के एक एक गांव में हमारी कमेटी बन जाएगी। इसके बाद हम अपना कैंपेन शुरू कर देंगे।
संदीप पाठक ने कहा कि 15 दिन बाद हम अपना कैंपेन शुरू कर देंगे और यहां की जनता भी बदलाव के लिए उत्सुक है। संदीप पाठक ने उम्मीद जताई कि हरियाणा में आम आदमी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी और सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
बता दें कि आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन की आलोचना की है। उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए राघव चड्ढा ने कहा कि यह उनकी निजी टिप्पणी है और यह इंडिया गठबंधन का आधिकारिक बयान नहीं है।
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन के किसी भी दल का कोई भी छोटा नेता अगर कोई बयान दे देता है, तो वह इंडिया गठबंधन का आधिकारिक बयान नहीं है। राघव चड्ढा के बयान से साफ है कि इंडिया एलायंस की पार्टनर आम आदमी पार्टी भी उदयनिधि स्टालिन के बयान से खुश नहीं है।
राघव चड्ढा से विपक्षी गठबंधन के संभावित प्रधानमंत्री पद के नामों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पहली बात तो यह है कि AAP इस दौड़ में नहीं है। उन्होंने कहा, ”हम इस गठबंधन में एक वफादार सिपाही हैं। हम प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में नहीं हैं। हमारे गठबंधन में कई सक्षम प्रशासक हैं।