: भारत ने छह मई और सात मई की दरमियानी रात पाकिस्तान और पीओके में आतंक के अड्डों को तबाह करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में चलाए जा रहे आतंक के नौ ठिकानों को खत्म कर दिया। बुधवार सुबह भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस ऑपरेशन के बारे में डिटेल में जानकारी दी गई है। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देते हुए MEA के प्रवक्ता विक्रम मिसरी ने कहा कि पहलगाम हमला बर्बर था। इसका जम्मू कश्मीर के सामाजिक हालात में खलल डालना था जहां प्रगति और विकास हो रहा है।

उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले का मकसद सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना भी था। इस हमले की जांच में पाकिस्तान के तार इससे जुड़े होने का खुलासा हुआ है। हमारे खुफिया तंत्र ने पहलगाम हमले में शामिल और इसकी साजिश रचने वालों की पहचान की। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले को लेकर जम्मू कश्मीर और शेष भारत में आक्रोश पैदा होना स्वाभाविक है।भारत ने आज सुबह आतंकी ढांचे को तबाह करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने दुनिया में अपनी पहचान आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाह के रूप में बना ली है। उन्होंने कहा कि आतंकी ढांचे को नष्ट करने के लिए पाकिस्तान की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। हमारे कदम सधे हुए थे और टकराव बढ़ाने वाले नहीं थे।

What is Operation SindoorAaj ki Taaja Khabar‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पहले भारत ने कब-कब की बड़ी कार्रवाई

Live Updates
05:29 (IST) 7 May 2025
India Operation Sindoor Live: एअर इंडिया ने इन शहरों के लिए आज दोपहर 12 बजे तक उड़ानें की रद्द

एअर इंडिया ने कई शहरों में 7 मई को दोपहर 12 बजे तक उड़ानें कैंसिल कर दी है। एअर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट के लिए अपनी उड़ाने रद्द कर दी है।

05:08 (IST) 7 May 2025
India Operation Sindoor Live: श्रीनगर एयरपोर्ट को जनता के लिए किया गया बंद

श्रीनगर एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने बताया है कि आज एयरफील्ड को बंद कर दिया गया है। वहीं कोई भी सिविल फ्लाइट श्रीनगर एयरपोर्ट से ऑपरेट नहीं होगी।

05:05 (IST) 7 May 2025
India Operation Sindoor Live: पाकिस्तान के 4 और PoK के 5 ठिकानों को बनाया गया निशाना

सूत्रों के अनुसार, “भारतीय सेना द्वारा सफलतापूर्वक निशाना बनाए गए 9 ठिकानों में से चार पाकिस्तान में और पांच पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में हैं। पाकिस्तान में स्थित ठिकानों में बहावलपुर, मुरीदके और सियालकोट शामिल हैं। आतंकी शिविरों को निशाना बनाने के लिए विशेष सटीक हथियारों का इस्तेमाल किया गया। तीनों सेनाओं ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दिया।”

04:55 (IST) 7 May 2025
India Operation Sindoor Live: पीओके हमारा है और हम इसे लेंगे- रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल बख्शी

रक्षा विशेषज्ञ प्रफुल बख्शी ने कहा, “भारत ने ऐसा किया है। नौ जगहों को निशाना बनाया गया है। यह हवाई और तोपखाने से किया गया मिलाजुला हमला है। पाकिस्तान जवाबी कार्रवाई करेगा और वे भी कहानियां बनाना शुरू कर देंगे। सुबह तक हमें सारी जानकारी मिल जाएगी। हमें एक बात याद रखनी चाहिए- पीओके पर कब्जा करने के लिए हमला ही एकमात्र उपाय नहीं है, हमें धीरे-धीरे इस पर कब्जा करना शुरू करना होगा। पीओके हमारा है और हम इसे लेंगे।”

04:26 (IST) 7 May 2025
India Operation Sindoor Live: जैश और लश्कर के कई ठिकानों को बनाया गया निशाना

बहावलपुर में जैश ए मोहम्मद के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की गई है। यहां पर जैश ए मोहम्मद का मुख्यालय है। वहीं मुरीदके में लश्कर के ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

04:20 (IST) 7 May 2025
India Operation Sindoor Live: डोनाल्ड ट्रंप का बयान

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, “यह शर्मनाक है। हमने ओवल के दरवाज़े से अंदर जाते वक्त इसके बारे में सुना। मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है। वे लंबे समय से लड़ रहे हैं। अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं। मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा।”

04:19 (IST) 7 May 2025
India Operation Sindoor Live: ऑपरेशन सिंदूर पर थी पीएम मोदी की नजर

सूत्रों के अनुसार खबर आ रही है कि पीएम आवास से पीएम मोदी पूरा ऑपरेशन देख रहे थे। ऑपरेशन सिंदूर पर पीएम मोदी की नजर थी।

04:12 (IST) 7 May 2025
India Operation Sindoor Live: अमेरिका और भारत को दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए सहयोग करना चाहिए- अमेरिकी कांग्रेस सदस्य थानेदार

ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिकी कांग्रेस सदस्य थानेदार ने कहा, “युद्ध कभी समाधान नहीं होता, लेकिन जब इस तरह की आतंकवादी घटनाएं होती हैं, तो यह महत्वपूर्ण है कि आतंकवादियों को ढूंढा जाए, उन्हें दंडित किया जाए। यह महत्वपूर्ण है कि आतंकवाद का समर्थन करने वाला कोई भी देश देखे कि ऐसी कार्रवाइयों के परिणाम होंगे और अमेरिका को शांतिपूर्ण देशों, लोकतंत्रों के पीछे खड़ा होना चाहिए। अमेरिका और भारत को दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ने के लिए सहयोग करना चाहिए।”

04:02 (IST) 7 May 2025
India Operation Sindoor Live: सेना और एयरफोर्स का जॉइंट ऑपरेशन

एएनआई को सूत्रों ने बताया, “ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में कई ठिकानों पर हमले भारतीय सेना और वायु सेना द्वारा सटीक हमला करने वाले हथियारों का इस्तेमाल करके एक संयुक्त अभियान था।”

03:47 (IST) 7 May 2025
India Operation Sindoor Live: संयुक्त राष्ट्र महासचिव का बयान

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने भारत और पाकिस्तान से अधिकतम सैन्य संयम बरतने का आह्वान किया है।

03:41 (IST) 7 May 2025
India Operation Sindoor Live: अमेरिकी NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से डोभाल ने की बात

अमेरिका में भारतीय दूतावास ने कहा, “भारत की कार्रवाई केंद्रित और सटीक रही है। वे जिम्मेदार और प्रकृति में गैर-उग्रवादी थे। किसी भी पाकिस्तानी नागरिक, आर्थिक या सैन्य ठिकानों को निशाना नहीं बनाया गया। केवल आतंकी शिविरों को ही निशाना बनाया गया। हमलों के तुरंत बाद, NSA अजीत डोभाल ने अमेरिकी NSA और विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की और उन्हें की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी दी।”

03:32 (IST) 7 May 2025
India Operation Sindoor Live: CCS की बैठक बुधवार सुबह 11 बजे

भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद बुधवार सुबह 11 बजे सीसीएस की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे और पूरे ऑपरेशन की विस्तृत जानकारी लेंगे।

03:31 (IST) 7 May 2025
India Operation Sindoor Live: 10 बजे सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस

भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद सेना अब सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू कर दिया है।

03:18 (IST) 7 May 2025
India Operation Sindoor Live: लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट को पाक ने बंद किया

पाकिस्तान में 48 घंटे के लिए लाहौर और सियालकोट एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। पाक ने माना है कि पांच ठिकानों पर हमले किए गए हैं।

03:15 (IST) 7 May 2025
India Operation Sindoor Live: अजीत डोभाल ने अमेरिकी के NSA से की बात

भारतीय सेना की एयर स्ट्राइक के बाद अजीत डोभाल ने अमेरिकी के NSA से बात की है। एयर स्ट्राइक के बाद यह बातचीत हुई है और भारत ने कार्रवाई की जानकारी दी है।

03:13 (IST) 7 May 2025
India Operation Sindoor Live: जय हिंद! जय भारत!- आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “जय हिंद! जय भारत! न आतंक रहे, न अलगाववाद रहे! हमें अपने वीर जवानों और भारतीय सेना पर गर्व है।”

03:07 (IST) 7 May 2025
India Operation Sindoor Live: रात करीब 1:30 बजे एयर स्ट्राइक की गई

सूत्रों के अनुसार भारतीय सेना ने रात करीब 1:30 बजे एयर स्ट्राइक की है और 1:44 पर इसकी जानकारी देशवासियों को दी गई है।

02:56 (IST) 7 May 2025
India Operation Sindoor Live: ऑपरेशन के बाद डरा पाकिस्तान

पाकिस्तान में मस्जिदों से नागरिकों को घरों के अंदर रहने की चेतावनी दी गई है। ऑपरेशन के बाद पाकिस्तान डरा हुआ है।

02:55 (IST) 7 May 2025
India Operation Sindoor Live: पाक को मुंहतोड़ जवाब

भारत की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाक अधिकृत जम्मू कश्मीर में आतंकी शिविरों पर हमला करने के कुछ घंटों बाद पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया गया, जिसका सेना ने उचित जवाब दिया है।

02:53 (IST) 7 May 2025
India Operation Sindoor Live: भारतीय सेना दे रही मुंहतोड़ जवाब

भारतीय सेना ने ट्वीट करते हुए लिखा, “पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी क्षेत्र के भीमबेर गली में तोपखाने से गोलीबारी करके एक बार फिर संघर्ष विराम समझौते का उल्लंघन किया है। भारतीय सेना उचित तरीके से जवाब दे रही है।”

02:50 (IST) 7 May 2025
India Operation Sindoor Live: भारत माता की जय- राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने x पर लिखा, “भारत माता की जय”

02:43 (IST) 7 May 2025
India Operation Sindoor Live: रक्षा अधिकारी का बयान

रक्षा अधिकारी का बयान, “किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पर सभी वायु रक्षा इकाइयों को सक्रिय कर दिया गया है।”

02:39 (IST) 7 May 2025
India Operation Sindoor Live: कुल मिलाकर, 9 स्थलों को निशाना बनाया गया- रक्षा मंत्रालय

रक्षा मंत्रालय ने कहा, “कुल मिलाकर, 9 स्थलों को निशाना बनाया गया है। हमारी कार्रवाई केंद्रित, मापी गई और प्रकृति में गैर-उग्र रही है। किसी भी पाकिस्तानी सैन्य सुविधा को निशाना नहीं बनाया गया है। भारत ने लक्ष्यों के चयन और निष्पादन के तरीके में काफी संयम दिखाया है। ये कदम पहलगाम में हुए बर्बर आतंकवादी हमले के मद्देनजर उठाए गए हैं जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी। हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा। आज बाद में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।”

02:30 (IST) 7 May 2025
आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा- भारतीय सेना

भारतीय सेना ने कहा, “हम इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि इस हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।”

02:26 (IST) 7 May 2025
आतंकी ठिकानों को बनाया गया निशाना

भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों को ही निशाना बनाया है। किसी भी सरकारी बिल्डिंग या फिर पाकिस्तान के किसी नागरिक को निशाना नहीं बनाया गया है।

02:25 (IST) 7 May 2025
भारत ने शुरू किया ऑपरेशन सिंदूर

पाकिस्तान में आतंकी शिवरों के खिलाफ भारत ने स्ट्राइक शुरू कर दी है। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है। इसके तहत पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर स्ट्राइक की गई है।