: भारत ने छह मई और सात मई की दरमियानी रात पाकिस्तान और पीओके में आतंक के अड्डों को तबाह करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में चलाए जा रहे आतंक के नौ ठिकानों को खत्म कर दिया। बुधवार सुबह भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस ऑपरेशन के बारे में डिटेल में जानकारी दी गई है। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देते हुए MEA के प्रवक्ता विक्रम मिसरी ने कहा कि पहलगाम हमला बर्बर था। इसका जम्मू कश्मीर के सामाजिक हालात में खलल डालना था जहां प्रगति और विकास हो रहा है।

उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले का मकसद सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना भी था। इस हमले की जांच में पाकिस्तान के तार इससे जुड़े होने का खुलासा हुआ है। हमारे खुफिया तंत्र ने पहलगाम हमले में शामिल और इसकी साजिश रचने वालों की पहचान की। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले को लेकर जम्मू कश्मीर और शेष भारत में आक्रोश पैदा होना स्वाभाविक है।भारत ने आज सुबह आतंकी ढांचे को तबाह करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने दुनिया में अपनी पहचान आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाह के रूप में बना ली है। उन्होंने कहा कि आतंकी ढांचे को नष्ट करने के लिए पाकिस्तान की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। हमारे कदम सधे हुए थे और टकराव बढ़ाने वाले नहीं थे।

What is Operation SindoorAaj ki Taaja Khabar‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पहले भारत ने कब-कब की बड़ी कार्रवाई

Live Updates
20:41 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE Updates: राजौरी में नियंत्रण रेखा पर संपत्तियों को काफी नुकसान

पाकिस्तानी सेना ने 06-07 मई 2025 की रात को जम्मू-कश्मीर के सामने नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार चौकियों से गोलाबारी की। राजौरी में नियंत्रण रेखा पर संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है। निवासियों ने अपने घर छोड़ दिए और सुरक्षित स्थानों पर चले गए। प्रभावित क्षेत्र अब खाली हैं और घरों पर ताले लगे हैं।

18:59 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE Updates: इस नए भारत की तरफ जो टेढ़ी आंख से देखता है, ये उसकी आंख निकालने की हिम्मत रखता है- राज्यवर्धन राठौड़

ऑपरेशन सिंदूर पर राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा, “ये नया भारत है। ये भारत जो उसपर टेढ़ी आंख से देखता है, उसकी आंख निकालने की हिम्मत और काबिलियत रखता है। ये हमने दुनिया को बार बार बता दिया। भारतीय सेना को प्रधानमंत्री ने भारतीय सेना को टारगेट चुनने की, समय चुनने की और दंड देने की खुली छूट दी थी… भारत की लीडरशिप और भारतीय सेना दोनों पूरी तरह से मजबूत हैं…”

18:21 (IST) 7 May 2025
LoC से सुरक्षित स्थानों पर भेजे जा रहे सीमा के निकट रहने वाले लोग

पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी के मद्देनजर नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास रहने वाले सैकड़ों लोगों को बुधवार को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। इससे पहले दिन में पाकिस्तानी सेना ने जम्मू क्षेत्र के पुंछ व राजौरी तथा उत्तरी कश्मीर के बारामूला व कुपवाड़ा के अग्रिम गांवों पर गोलाबारी और मोर्टार से हमला किया जिसमें चार बच्चों और दो महिलाओं समेत 12 लोगों की मौत हो गई तथा 50 से अधिक घायल हो गए।

17:42 (IST) 7 May 2025
बांग्लादेश की लड़ाई लड़े कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता

कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हमारी बेटी ने हमारे देश के लिए बहुत बड़ा काम किया है… पाकिस्तान को नष्ट कर देना चाहिए… मेरे दादा, मेरे पिता और मैं सभी सेना में थे। अब वह भी सेना में है। उन्होंने बताया कि वो बांग्लादेश की लड़ाई लड़े। अगर मौका मिले तो पाकिस्तानियों को खत्म करें। इन्हें खत्म करना चाहिए।

17:37 (IST) 7 May 2025
हमने अपनी बहनों और माताओं के सिंदूर का बदला ले लिया- सोफिया कुरैशी की मां

कर्नल सोफिया कुरैशी की मां हलीमा कुरैशी ने कहा – “हमने अपनी बहनों और माताओं के सिंदूर का बदला ले लिया है… सोफिया अपने पिता और दादा के पदचिन्हों पर चलना चाहती थी, जो सेना में थे। वह बचपन में कहा करती थी कि जब वह बड़ी होगी तो सेना में भर्ती होगी।”

17:34 (IST) 7 May 2025
कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई बोले- हम लंबे समय से बदला लेने का इंतजार कर रहे थे

कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई ने मीडिया से कहा – वह मेरी आदर्श हैं… हम लंबे समय से बदला लेने का इंतजार कर रहे थे। लेकिन हमने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा बदला लिया जाएगा या प्रेस कॉन्फ्रेंस का संचालन हमारे परिवार के सदस्य द्वारा किया जाएगा। हमें सुखद आश्चर्य हुआ कि हमारे परिवार को इतना बड़ा अवसर मिला।

17:30 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: हमने right to respond का इस्तेमाल किया – राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने आगे कहा, “हमने हनुमान जी के उस आदर्श का पालन किया है, जो उन्होंने अशोक वाटिका उजाड़ते समय किया था – ‘जिन मोहि मारा तिन मोहि मारे’ – हमने केवल उन्हीं को मारा, जिन्होंने हमारे मासूमों को मारा। हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करके पहले की तरह ही आतंकियों को ट्रेनिंग देने वाले कैंप्स को तबाह करके करारा जवाब दिया है। भारत ने अपनी सरजमीं पर हुए हमले के लिए अपने right to respond का इस्तेमाल किया है। हमारी से कार्रवाही बेहद सोच समझकर सधे हुए तरीके से की गई है।”

16:49 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: हमने हनुमान जी के आदर्शों को पालन किया – राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह ने कहा कि हमने हनुमान जी के सिद्धांतों का पालन किया। जिन्होंने हमें मारा, हमने उन्हें मारा। हमने आतंकी कैंप का तबाह कर करारा जवाब दिया।

16:42 (IST) 7 May 2025
उत्तर प्रदेश में ‘रेड अलर्ट’

भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी ठिकानों पर किए गए मिसाइल हमलों के मद्देनजर बुधवार को उत्तर प्रदेश में ‘रेड अलर्ट’ घोषित कर दिया गया। पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने राज्य पुलिस के ‘एक्स’ खाते से पोस्ट कर कहा, ‘‘ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना द्वारा आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में ‘रेड अलर्ट’ घोषित किया गया है।’’

16:28 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: कांग्रेस कार्यसमिति हमारी सेना को पूरा समर्थन देती है – राहुल गांधी

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा – कांग्रेस कार्यसमिति हमारी सेना को पूरा समर्थन देती है और उन्हें शुभकामनाएं देती है

16:26 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले मल्लिकार्जुन खड़गे?

कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा – पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादी शिविरों के खिलाफ साहसी और निर्णायक कार्रवाई के लिए हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हमें अपने सुरक्षा बलों पर गर्व है जिन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया और मुंहतोड़ जवाब दिया। ‘इंडिया’ गठबंधन के सहयोगी भी एकजुट होकर काम कर रहे हैं, हम सेना और सरकार को अपना समर्थन दोहराते हैं।

15:49 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: विश्व नेताओं ने भारत-पाकिस्तान से संयम बरतने का आह्वान किया

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंतोनियो गुतारेस और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत विश्व के नेताओं ने बुधवार को भारत और पाकिस्तान से संयम बरतने का आह्वान किया और उम्मीद जताई कि शत्रुता ‘‘बहुत जल्द’’ समाप्त हो जाएगी।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने भारत और पाकिस्तान से ‘‘अधिकतम सैन्य संयम’’ बरतने का आह्वान करते हुए कहा कि दुनिया दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव बर्दाश्त नहीं कर सकती।

महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा, ‘‘महासचिव नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारतीय सैन्य अभियानों को लेकर बहुत चिंतित हैं। उन्होंने दोनों देशों से अधिकतम सैन्य संयम बरतने का आह्वान किया है। दुनिया भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव बर्दाश्त नहीं कर सकती।’’

15:20 (IST) 7 May 2025
युद्ध कोई समाधान नहीं, आतंकवादियों को खोज कर उनका नेटवर्क खत्म करें- राज ठाकरे

राज ठाकरे ने बुधवार को कहा कि युद्ध आतंकवाद की समस्या का समाधान नहीं है और सरकार को आतंकवादियों को खोज कर, उनके नेटवर्क को खत्म करना चाहिए तथा आतंकी हमलों के दोषियों को पकड़ने को प्राथमिकता देनी चाहिए।

15:08 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: इमरजेंसी मीटिंग के लिए AICC दफ्तर पहुंचे राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस पार्टी के अन्य नेता मौजूदा सुरक्षा स्थिति पर चर्चा के लिए पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बुलाई गई वरिष्ठ नेताओं की एक अनौपचारिक आपातकालीन बैठक के लिए एआईसीसी कार्यालय पहुंच गए हैं।

15:06 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: शहजाद पूनावाला ने क्या कहा?

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने कहा – पाकिस्तानी आतंकी कैंपों पर हमला हुआ, पूरी दुनिया ने सबूत देखे, पाकिस्तान से वीडियो सामने आए हैं, लेकिन दर्द कांग्रेस को है…आज पूरी दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर का सबूत देखा कि कैसे भारतीय सशस्त्र बलों ने नौ आतंकी कैंपों को जमींदोज कर दिया। यह दुखद है कि जब पूरा देश, पहलगाम पीड़ित और हर विवेकशील विचारक भारतीय सशस्त्र बलों का समर्थन कर रहा है और उनकी सराहना कर रहा है, तो कांग्रेस पार्टी, पाकिस्तान के आधिकारिक कंटेंट क्रिएटर की तरह, एक बार फिर भारतीय सशस्त्र बलों पर सवाल उठा रही है। 

14:50 (IST) 7 May 2025
कश्मीर के तीन सीमावर्ती जिलों में स्कूल, कॉलेज बुधवार को बंद

भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकवादी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद के हालात के मद्देनजर कश्मीर के तीन सीमावर्ती जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान बुधवार को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। कश्मीर विश्वविद्यालय ने बुधवार को आयोजित होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि जिन परीक्षाओं को स्थगित किया गया है उनके दोबारा आयोजन के लिए नई तिथि अलग से अधिसूचित की जाएगी। क्लस्टर विश्वविद्यालय ने भी बुधवार को होने वाली सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं।

14:32 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: भारतीय सेना को सलाम- इमरान मसूद

कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा- “भारतीय सुरक्षा बलों को सलाम, हमें इसी तरह के जवाब की उम्मीद थी… कितने (आतंकवादी) मारे गए और उन्होंने कितना नुकसान पहुंचाया, इसकी भी घोषणा होनी चाहिए… तब हमें शांति महसूस होगी… हमने कई बार कहा था कि हम सरकार के साथ हैं और उन्हें मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए…

14:27 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: भारत – पाकिस्तान केबीच तनाव कम करने के लिए काम करने को तैयार – ब्रिटेन


ब्रिटेन ने कहा है कि वह भारत और पाकिस्तान दोनों को बातचीत और तनाव कम करने की दिशा में आगे बढ़ने के लिए समर्थन देने को तैयार है।

14:11 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले पीएम मोदी

केंद्रीय कैबिनेट की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन जाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की है। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक की राष्ट्रपति को जानकारी भी दी है।

13:49 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: हमें इजरायल की तरह निर्णय लेने होंगे – पवन कल्याण

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण ने कहा कि आतंकवाद का खात्मा जरूरी है। मुझे लगता है कि मुझे लगता है कि हमें इजरायल की तरह निर्णायक कार्रवाई करनी होगी

13:44 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: अमित शाह ने बुलाई मुख्यमंत्रियों की मीटिंग

न्यूज एजेंसी पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अमित शाह ने पाकिस्तान और नेपाल की सीमा से लगे राज्यों के मुख्यमंत्रियों, पुलिस महानिदेशकों और मुख्य सचिवों के साथ तत्काल वीडियो कॉन्फ्रेंस करने का आह्वान किया। इस मीटिंग में अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, सिक्किम, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री, पुलिस महानिदेशक, मुख्य सचिव को बुलाया है।

13:35 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं।

13:23 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: पुंछ में गुरुद्वारे को नुकसान

LoC पर पाकिस्तान की गोलीबारी में एक सिख दुकानदार की मौत हुई है। इसके अलावा गुरुद्वारे की बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुंछ जिले में बुधवार सुबह पाकिस्तान की ओर से की गई भारी गोलाबारी में एक दुकानदार की मौत हो गई और एक गुरुद्वारे की इमारत क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने गोलाबारी की तीव्रता को 1999 के कारगिल युद्ध से भी बदतर बताया।

अधिकारियों के अनुसार, स्थानीय दुकानदार अमरीक सिंह की सिंडीकेट चौक के पास अपनी दुकान खोलने के लिए पहुंचे तो एक गोला फटने से उनकी तुरंत मौत हो गई। इस गोलाबारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। उनकी दुकान से थोड़ी ही दूरी पर स्थित एक नजदीकी गुरुद्वारा भी गोलाबारी में क्षतिग्रस्त हो गया और इसकी दीवार को काफी नुकसान पहुंचा। गुरुद्वारे के अंदर किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

12:55 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: भगवान हमारी रक्षा करें- कंगना रनौत

भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा- भगवान उन लोगों की रक्षा करें जो हमारी रक्षा करते हैं… हम सभी प्रार्थना कर रहे हैं कि हमारा देश हर खतरे से सुरक्षित रहे। हम प्रधानमंत्री के साथ खड़े हैं। हमने अपने लोगों की क्रूर हत्याओं का बदला लिया है। हम अपने देश की सफलता के लिए प्रार्थना करते हैं।

12:52 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: मसूद अजहर के परिवार के दस लोग मारे गए

न्यूज एजेंसी PTI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर ने कहा कि बहावलपुर में भारतीय मिसाइल हमले में उसके परिवार के 10 सदस्य और चार करीबी सहयोगी मारे गए। भारतीय मिसाइल हमलों में मारे गए लोगों में जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख की बड़ी बहन और उसका पति, एक भतीजा और उसकी पत्नी शामिल हैं।

12:49 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: मोदी ने बता दिया – कपिल मिश्रा

दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा – ‘एक चुटकी सिन्दूर की कीमत आज आतंकी और उनके आकाओं को समझ आ गई होगी, उनको ने कहा था जाओ मोदी को बता देना, आज मोदी ने बता दिया’…”

12:40 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: आज जवाब दे दिया गया है- MoS MEA कीर्ति वर्धन सिंह

MoS MEA कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा कि हमारे निर्दोष नागरिकों की हत्या करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने का समय आ गया है… किसी की हत्या करके महिलाओं से यह कहना कि ‘जाओ मोदी से कहना’, इससे बड़ी कायरता क्या हो सकती है कि ‘आज जवाब दे दिया गया है’।

12:37 (IST) 7 May 2025
पीएम आवास से निकले गृह और रक्षा मंत्री

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह पीएम आवास से निकले

12:18 (IST) 7 May 2025
अमेरिकी मिशन ने पाकिस्तान में अपने नागरिकों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी किया

पाकिस्तान में अमेरिका के मिशन ने बुधवार को एक सुरक्षा अलर्ट जारी कर अमेरिकी नागरिकों को संघर्ष वाले क्षेत्र छोड़ने की सलाह दी है। अमेरिकी मिशन ने कहा कि वह पाकिस्तान में आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर भारत द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद ‘घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है’।

‘सैन्य गतिविधि और बंद हवाई क्षेत्र’ शीर्षक वाली सुरक्षा चेतावनी में कहा गया है, ‘‘हमें भारत द्वारा पाकिस्तान में सैन्य हमलों की रिपोर्ट के बारे में पता है। यह एक उभरती हुई स्थिति है और हम घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहे हैं।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘अमेरिकी नागरिकों को आतंकवाद और सशस्त्र संघर्ष की संभावना के कारण भारत-पाकिस्तान सीमा और नियंत्रण रेखा के आस-पास के क्षेत्रों के लिए ‘यात्रा नहीं करें’ के परामर्श और आम तौर पर पाकिस्तान के लिए अमेरिकी विदेश विभाग की ‘यात्रा पर पुनर्विचार करें’ सलाह की याद दिलाई जाती है।’’

12:17 (IST) 7 May 2025
उत्तर प्रदेश के हाथरस में किया गया ‘मॉक ड्रिल’ का आयोजन

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर गृह मंत्रालय के निर्देश पर बुधवार को देश के विभिन्न शहरों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के हाथरस में भी ‘मॉक ड्रिल’ का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी राहुल पांडेय और पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा की देखरेख में यहां एक व्यापक नागरिक सुरक्षा ‘मॉक ड्रिल’ का आयोजन किया गया।