: भारत ने छह मई और सात मई की दरमियानी रात पाकिस्तान और पीओके में आतंक के अड्डों को तबाह करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान और पीओके में चलाए जा रहे आतंक के नौ ठिकानों को खत्म कर दिया। बुधवार सुबह भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस ऑपरेशन के बारे में डिटेल में जानकारी दी गई है। ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देते हुए MEA के प्रवक्ता विक्रम मिसरी ने कहा कि पहलगाम हमला बर्बर था। इसका जम्मू कश्मीर के सामाजिक हालात में खलल डालना था जहां प्रगति और विकास हो रहा है।

उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले का मकसद सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना भी था। इस हमले की जांच में पाकिस्तान के तार इससे जुड़े होने का खुलासा हुआ है। हमारे खुफिया तंत्र ने पहलगाम हमले में शामिल और इसकी साजिश रचने वालों की पहचान की। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले को लेकर जम्मू कश्मीर और शेष भारत में आक्रोश पैदा होना स्वाभाविक है।भारत ने आज सुबह आतंकी ढांचे को तबाह करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने दुनिया में अपनी पहचान आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाह के रूप में बना ली है। उन्होंने कहा कि आतंकी ढांचे को नष्ट करने के लिए पाकिस्तान की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया। हमारे कदम सधे हुए थे और टकराव बढ़ाने वाले नहीं थे।

What is Operation SindoorAaj ki Taaja Khabar‘ऑपरेशन सिंदूर’ से पहले भारत ने कब-कब की बड़ी कार्रवाई

Live Updates
12:06 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: सेना के एक्शन पर भावुक हुआ पर्यटक

पहलगाम घुमने पहुंचे एक पर्यटक सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकर भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “…मैं पहलगाम हमले में अपनी जान गंवाने वालों को सलाम करता हूं, लेकिन मुझे भारतीय सशस्त्र बलों पर पूरा भरोसा है। मैं जानता हूं कि उन्हें जो भी करना है, वे करेंगे – जो लोग देश चला रहे हैं, मुझे उन पर पूरा भरोसा है…”

11:39 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: कोई युद्ध नहीं चाहता – उमर अब्दुल्ला

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कोई भी युद्ध नहीं चाहता। हम चाहते हैं कि हालात सुधरें। अगर पहलगाम में आतंकी हमला नहीं होता तो ये दिन नहीं आता। ये हमारे बुने हुए हालात नहीं हैं। अब पाकिस्तान पर है कि वो इसे कितना उछालना चाहता है।

11:18 (IST) 7 May 2025
व्योमिका सिंह बोलीं- भारत किसी भी दुस्साहस से निपटने के लिए तैयार

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस से निपटने को तैयार है।

11:16 (IST) 7 May 2025
आतंकी ठिकानों को प्रामाणिक खुफिया जानकारी के आधार पर चुना गया – कर्नल सोफिया कुरैशी

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिए नौ आतंकी शिविरों को तबाह कर दिया गया। उन्होंने बताया कि आतंकी ठिकानों को प्रामाणिक खुफिया जानकारी और सीमापार आतंकवाद में आतंकियों के शामिल होने के आधार पर चुना गया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पाकिस्तान में किसी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया।

11:03 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने क्या कहा?

MEA के विक्रम मिसरी ने कहा – 

पहलगाम हमला बर्बर था

पहलगाम हमले का मकसद जम्मू कश्मीर के सामाजिक हालात में खलल डालना था जहां प्रगति और विकास हो रहा है

पहलगाम हमले का मकसद सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ना भी था

पहलगाम हमले की जांच में पाकिस्तान के तार इससे जुड़े होने का खुलासा हुआ

हमारे खुफिया तंत्र ने पहलगाम हमले में शामिल और इसकी साजिश रचने वालों की पहचान की

पहलगाम हमले को लेकर जम्मू कश्मीर और शेष भारत में आक्रोश पैदा होना स्वाभाविक है

भारत ने आज सुबह आतंकी ढांचे को तबाह करने के अपने अधिकार का इस्तेमाल किया

पहलगाम हमले के जरिए, वहां घूमने आए लोगों के परिवार के सदस्यों को जानबूझकर आतंकित किया गया:

पहलगाम हमले को जिस तरह अंजाम दिया गया, उसका मकसद जम्मू कश्मीर में और देश के अन्य हिस्सों में सांप्रदायिक वैमनस्य को बढ़ावा देना था

पाकिस्तान ने दुनिया में अपनी पहचान आतंकवादियों की सुरक्षित पनाहगाह के रूप में बना ली है

10:49 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: भारत पर और हमले हो सकते हैं – विक्रम मिसरी

MEA के विक्रम मिसरी ने कहा – आतंकवादी गतिविधियों पर नजर रखने वाली हमारी खुफिया एजेंसियों ने संकेत दिया है कि भारत पर और हमले हो सकते हैं, और उन्हें रोकना तथा उनसे निपटना आवश्यक समझा गया।

10:47 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: सेना कर रही प्रेस कॉन्फ्रेंस

MEA के विक्रम मिसरी ने कहा – पहलगाम हमले की जिम्मेदारी रेजिस्टेंस फ्रंट नामक समूह ने ली है। यह समूह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है। इस हमले में पाकिस्तान का हाथ होने की पुष्टि हुई है। 25 अप्रैल को मीडिया रिलीज से टीआरएफ का संदर्भ हटाने के लिए पाकिस्तान के दबाव को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। पहलगाम आतंकी हमले ने पाकिस्तान के आतंकियों से संबंधों को उजागर कर दिया है।

10:45 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: अमित शाह ने की उमर अब्दुल्ला से बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से बात की। गृह मंत्री लगातार जम्मू-कश्मीर के एलजी और BSF के DG से संपर्क में हैं। उन्होंने DG BSF को सीमावर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए सभी सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं

10:24 (IST) 7 May 2025
थोड़ी देर में सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस

पाकिस्तान में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में थोड़ी देर में रक्षा मंत्रालय जानकारी देगी। कर्नल सोफिया कुरैशी, विक्रम मिस्त्री और विंग कमांडर व्योमिका सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऑपरेशन सिंदूर पर जानकारी देंगी।

10:11 (IST) 7 May 2025
जेपी नड्डा बोले- छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि पहलगाम पर भारत का पैग़ाम – छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा भारत की आत्मा पर हमला करने वालो को कड़ी सज़ा मिलेगी। भारत आतंकवाद को उसकी जड़ से उखाड़ फेकने में सक्षम भी है और संकल्प बद्ध भी है। मिटा देंगे आतंकवाद का नासूर

09:45 (IST) 7 May 2025
ऑपरेशन सिंदूर के बाद अमित शाह का पहला रिएक्शन

ऑपरेशन सिंदूर के बाद होम मिनिस्टर अमित शाह की प्रतिक्रिया सामने आई है। अमित शाह ने X पर पोस्ट कर कहा कि ऑपरेशन सिंदूर पहलगाम आतंकी हमले में विरोध में भारत का जवाब है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है। अमित शाह ने यह भी कहा कि मोदी सरकार भारत और उसके लोगों पर किसी भी हमले का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है। भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

09:29 (IST) 7 May 2025
LoC पर पाकिस्तान की फायरिंग, सात नागरिकों की मौत

पाकिस्तान की तरफ से LoC पर लगातार फायरिंग की जा रही है। इस फायरिंग में सात लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक मेंढर से है जबकि छह पुंछ से है। 38 लोग घायल बताए जा रहे हैं।

09:21 (IST) 7 May 2025
भारतीय सेना ने इन जगहों पर किया हमला

09:20 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: इससे ज्यादा जवाब देना चाहिए – राशिद अल्वी

कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कहा – इसका बेहतर जवाब दिया जाना चाहिए, यह न्यूनतम है। हमारे सुरक्षा बलों ने वही किया जो भारत सरकार ने उन्हें करने को कहा, लेकिन सवाल फिर से उठता है। क्या हर एक आतंकवादी मारा गया? क्या एक और पहलगाम नहीं होगा? प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि आतंकवादियों की बची हुई ज़मीन को फिर से खाली कर दिया जाएगा।

09:10 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: कहां – कहां फ्लाइट्स की गईं कैंसिल?

एअर इंडिया ने जम्मू, श्रीनगर, लेह, जोधपुर, अमृतसर, भुज, जामनगर, चंडीगढ़ और राजकोट से दोपहर 12 बजे तक अपनी सभी फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं। अमृतसर आ रही दो इंटरनेशनल फ्लाइट्स को दिल्ली डायवर्ट किया गया है।

09:07 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: शरद पवार बोले- देश को सेना पर गर्व है

राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारतीय सशस्त्र बलों की सराहना की और कहा कि देश को उन पर गर्व है। उन्होंने पहलगाम हमले का ‘करारा जवाब’ देने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों को बधाई दी।

08:58 (IST) 7 May 2025
पाकिस्तान में कहां – कहां एयरफोर्स ने किया अटैक?

मरकज सुबान अल्लाह बहावलपुर

मरकज तैयबा मुरिदके

सरजल, तेहरा कलां

महमूना जोया, सियालकोट

मस्जिद अहलेद हदिथ, बरनाला

मस्जिद अब्बास, कोटली

मश्कर राहिल शाहिद- कोटली

सवाई नाला कैंप- मुजफ्फरबाद

सैयदना बिलाल कैंप, मुजफ्फरबाद

08:38 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: आदिल शाह के पिता बोले- बेटे की मौत के बदले से खुश हूं

पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले लोकल कश्मीरी युवक आदिल शाह हुसैन शाह के पिता हैदर शाह ने कहा – हम खुश हैं कि मेरे बेटे समेत पहलगाम के 26 पीड़ितों की हत्या का बदला लिया गया है। मैं सरकार को धन्यवाद देता हूं। सुरक्षा बलों और सरकार ने बदला लिया…भविष्य में किसी को भी इस तरह अपनी जान नहीं गंवानी चाहिए…हमें पीएम मोदी पर भरोसा था…आज हमें न्याय मिला।”

08:23 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: राहुल गांधी बोले – जय हिंद

ऑपरेशन सिंदूर पर कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने X पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सेना पर गर्व है, जय है।

08:12 (IST) 7 May 2025
पाकिस्तान को घोषित किया जाए आतंकी देश- राज कुमार वेरका

पंजाब कांग्रेस पार्टी के नेता राज कुमार वेरका ने कहा – देश द्वारा उठाए गए कदम की पूरी दुनिया सराहना कर रही है…पाकिस्तान को आतंकवादी देश घोषित कर देना चाहिए। आज कोई भी पाकिस्तान के साथ खड़ा नहीं है…पंजाब के लोग देश के लिए लड़ने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं

08:09 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: मृतक शुभम की पत्नी ने पीएम नरेंद्र मोदी को किया थैंक्यू

पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या द्विवेदी ने कहा – मैं अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं। मेरे पूरे परिवार को उन पर भरोसा था और जिस तरह से उन्होंने जवाब दिया, उसने हमारे भरोसे को ज़िंदा रखा है। यही मेरे पति को सच्ची श्रद्धांजलि है। मेरे पति आज जहां भी होंगे, उन्हें शांति मिलेगी।

08:06 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्री ने किया ट्वीट

विदेश मंत्री जयशंकर ने ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विश्व को आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता दिखानी होगी। 

08:03 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: भारतीय राजनीतिज्ञों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को सराहा

दलगत राजनीति से ऊपर उठते हुए भारत के विभिन्न दलों के नेताओं ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में नौ आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा किए गए मिसाइल हमलों की सराहना की और सोशल मीडिया पर ‘भारत माता की जय’ और ‘जय हिंद’ जैसे देशभक्ति के नारे पोस्ट किए।

08:02 (IST) 7 May 2025
अमृतसर एयरपोर्ट बंद

भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंक के अड्डे तबाह किए गए हैं। अब एहतियात बरतते हुए भारत  ने अमृतसर एयरपोर्ट बंद किया है।

07:35 (IST) 7 May 2025
भारत ने उठाया जैश का आतंक का अड्डा

भारतीय सेना द्वारा जिन आतंक के अड्डों को उड़ाया गया है, उनमें जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर स्थित मरकज सुभान अल्लाह शामिल है। यहां से जैश आतंक फैलाने का काम करता है। यहीं से पुलवामा आतंकी हमला प्लान किया गया था।

07:29 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: ऑपरेशन का नाम सुनकर खूब रोई- असावरी जगदाले

पहलगाम हमले की पीड़ित असावरी जगदाले ने कहा कि वो इस ऑपरेशन का नाम सुनकर खूब रोईं। उन्होंने कहा कि यह आतंकवादियों द्वारा मारे गए लोगों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि और न्याय है।

07:19 (IST) 7 May 2025
जम्मू के पांच सीमावर्ती जिलों में स्कूल, कॉलेज बुधवार को बंद रहेंगे

भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद के हालात के मद्देनजर जम्मू के पांच सीमावर्ती जिलों में सभी शैक्षणिक संस्थान बुधवार को बंद रहेंगे। जम्मू के संभागीय आयुक्त रमेश कुमार ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मौजूदा स्थिति को देखते हुए, जम्मू, सांबा, कठुआ, राजौरी और पुंछ में सभी स्कूल, कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान आज बंद रहेंगे।”

06:50 (IST) 7 May 2025
Operation Sindoor LIVE: राजनाथ सिंह ने तीनों एयर चीफ से बात की

डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने तीनों एयर चीफ से बात की है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में तीनों एयर चीफ से बात की और हालातों की जानकारी ली।

06:42 (IST) 7 May 2025
India Operation Sindoor Live: रक्षा विशेषज्ञ ब्रिगेडियर हेमंत महाजन (रिटायर्ड) का बड़ा बयान

रक्षा विशेषज्ञ ब्रिगेडियर हेमंत महाजन (रिटायर्ड) ने कहा, “भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर और पाकिस्तानी पंजाब में नौ अलग-अलग स्थानों पर लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिजबुल मुजाहिदीन के प्रशिक्षण शिविरों पर हमला किया है। मिसाइलों की मदद से सटीक हमला किया गया है। हमने पहलगाम में जो कुछ हुआ उसका बदला ले लिया है। सशस्त्र बलों की सराहना की जानी चाहिए। हमने विश्व स्तरीय मिसाइलों का इस्तेमाल किया है, और उनके पास उपलब्ध प्रतिक्रिया समय बहुत कम था।”

05:50 (IST) 7 May 2025
India Operation Sindoor Live: पूर्व प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया का बड़ा बयान

भारतीय वायुसेना के पूर्व प्रमुख एयर चीफ मार्शल आर.के.एस. भदौरिया (सेवानिवृत्त) ने कहा, “पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया है। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी स्थलों और उनके बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया है। चुने गए सभी लक्ष्य आतंकवादी नेटवर्क से संबंधित हैं और कोई भी सैन्य लक्ष्य नहीं था। आतंकवादियों और उनके समर्थकों को सजा देने के प्रधानमंत्री मोदी के निर्देशों के बाद पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण और बर्बर हमले का बदला लिया गया है।”