दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां तेज हो गई है। वहीं राज्यों में भी इसको लेकर तैयारी की जा रही है। गुरुग्राम और फरीदाबाद में ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है और कई रास्तों पर भारी वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है। गुरुग्राम ट्रेफिक पुलिस के अनुसार भारी वाहनों को 12 अगस्त की शाम 5 बजे से 13 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे तक और 14 अगस्त की शाम 5 बजे से 15 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे तक दिल्ली में प्रवेश करने से रोक दिया जाएगा।

ट्रैफिक पुलिस ने सभी वाहन चालकों को निर्देश दिया है कि वह अन्य राज्य और जिलों की यात्रा के लिए केएमपी एक्सप्रेसवे का उपयोग करें। इसके अलावा पार्किंग में ही वाहनों को पार्क करने का निर्देश दिया गया है।

फरीदाबाद और दिल्ली की ओर जानें वाले रखें ध्यान

इसी प्रकार पुलिस ने फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए 12 अगस्त की रात 10 बजे से 13 अगस्त की दोपहर 2 बजे तक और स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए 14 अगस्त की रात 10 बजे से 15 अगस्त की दोपहर 2 बजे तक फरीदाबाद और दिल्ली की ओर भारी वाहनों की एंट्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। बदरपुर बॉर्डर, प्रह्लादपुर, करणी सिंह शूटिंग रेंज, सूरजकुंड गोल चक्कर, दुर्गा बिल्डर, मंगर चौकी नाका, डेरा फतेहपुर, सेक्टर 30 कट, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, सीकरी, एनएच-19 (पलवल रोड) और एल्सन जेसीबी चौक के अलावा अन्य प्रमुख और छोटी सड़कें पर एंट्री बन रहेगी।

‘भारत से हट जाएगा 25 फीसदी टैरिफ, अगर…’ शशि थरूर ने ट्रंप-पुतिन मुलाकात को लेकर क्यों कही ये बात

जरूरी सामानों की सप्लाई नहीं रुकेगी

फरीदाबाद में दूध, फल, सब्जियां, खाद्य पदार्थ, दवाइयां और चिकित्सा आपूर्ति जैसी आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले वाहनों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, पुलिस, आपातकालीन सेवा वाहनों और पेट्रोल, डीजल या सीएनजी परिवहन करने वाले वाहनों को छूट दी गई है। पुलिस ने कहा कि विशेष सरकारी या प्रशासनिक अनुमति वाले वाहनों को भी अनुमति दी जाएगी। पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधों को लागू करने के लिए ट्रैफिक पुलिस तैनात की जाएगी और उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “सहायता के लिए फरीदाबाद यातायात पुलिस हेल्पलाइन 0129-2267201 या 2225999 पर संपर्क किया जा सकता है।”डीसीपी यातायात राजेश मोहन और एसीपी यातायात मुख्यालय/राजमार्ग सत्यपाल यादव के नेतृत्व में टॉप पुलिस अधिकारियों ने ट्रैफिक व्यवस्था की रूपरेखा तैयार करने के लिए गुड़गांव में ट्रक यूनियन प्रमुखों और ड्राइवरों से मुलाकात की।