प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को लगातार 11वीं बार लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फहराएंगे। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर 10 हजार से ज्यादा जवानों को शहर में तैनात करने जा रही है। इसके अलावा दिल्ली शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए 3,000 ट्रैफिक कर्मी तैनात किए जा रहे हैं।
स्वतंत्रता दिवस पर राजधानी की सुरक्षा कमान संभाल रहे अधिकारियों में से एक ने बताया कि गुरुवार आधी रात से दिल्ली शहर के बॉर्डर सील कर दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि शहर में आधी रात से कमर्शियल और भारी वाहनों को एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके अलावा सेंट्रल और नई दिल्ली में चेहरे पहचान करने वाले AI बेस्ड 700 कैमरे लगाए गए हैं।
स्वतंत्रता दिवस: दिल्ली पुलिस ने की ये तैयारी
- हरियाणा-दिल्ली और यूपी-दिल्ली के सभी बॉर्डर बुधवार रात 11.30 बजे के बाद कमर्शियल और भारी वाहनों की एंट्री के लिए सील कर दिए जाएंगे। दिल्ली में प्रवेश करने वाले वाहनों की उचित जांच की जाएगी।
- लाल किले में सुरक्षा एजेंसियों की तैनाती पहले ही कर दी गई है। लाल किले पर होने वाले कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आने वाले लोगों की पहचान सत्यापित करने के उद्देश्य से स्मार्टफोन आधारित एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जाएगा।
- प्रधानमंत्री और अन्य VVIPs की सुरक्षा के लिए रणनीतिक स्थानों पर स्नाइपर, विशिष्ट स्वाट कमांडो, पतंग पकड़ने वाले और शार्पशूटर तैनात किए जाएंगे।
- दिल्ली पुलिस ने कनॉट प्लेस और संसद मार्ग पर मॉक ड्रिल की। नई दिल्ली को VVIP एरिया माना जाता है। लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के यहां अतिरिक्त पुलिस तैनात की गई है।
- IGI एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड, मॉल, मेट्रो स्टेशनों और बाजारों सहित अलग-अलग जगहों पर अतिरिक्त पुलिस दल और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख चौराहों और लाल किले को जोड़ने वाली सड़कों पर ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए 3,000 से अधिक ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा।