Independence Day 2024: 15 अगस्त में केवल अब दो ही दिन का समय बचा है। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक कथित शराब घोटाले में जेल में बंद हैं। ऐसे में अब यह ही सवाल खड़ा हो रहा है कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडा कौन फहराएगा। मंत्री आतिशी के झंडा फहराने की मांग को खारिज कर दिया गया है। अब इस मामले को लेकर आतिशी ने केंद्र और एलजी पर हमला बोला है। उन्होने कहा कि दिल्ली के एलजी चुनी हुई सरकार को झंडा फहराने से रोक रहे हैं।
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने कहा कि 15 अगस्त को हम देश की आजादी का जश्न मनाने और आम लोगों की आवाज को बुलंद करने के लिए तिरंगा झंडा फहराते हैं। 1947 से पहले देश में अंग्रेजों का शासन था और वह अपनी मर्जी से यहां शासन चलाते थे। आज दिल्ली की चुनी हुई सरकार को झंडा फहराने के अधिकार से रोका जा रहा है तो लगता है कि दिल्ली में कोई नए वायसराय आ गए हैं। उन्होंने कहा नए वायसराय कि वो झंडा फहराएंगे।
एलजी साहब चुनी हुई सरकार का झंडा फहराने से रोक रहे- आतिशी
आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब से कह रही हूं कि 15 अगस्त को हमें यूनियन जैक नहीं फहराना है। उस दिन हमें स्वतंत्र भारत का तिरंगा झंडा फहराना है और झंडा फहराना देश के लोगों का अधिकार, दिल्ली के लोगों का अधिकार है और राज्य के लोगों के द्वारा चुनी गई सरकार का अधिकार है। आतिशी ने आगे कहा कि उपराज्यपाल साहब दिल्ली की चुनी हुई सरकार को झंडा फहराने से रोक रहे हैं। इससे बड़ी तानाशाही और क्या हो सकती है। अब हमें देखना है कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र के साथ है या तानाशाही के साथ में खड़ी हुई है।
जीएडी ने खारिज की सीएम केजरीवाल की मांग
जीएडी ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री जेल में बंद है और अरविंद केजरीवाल अपनी जगह किसी और को झंडा फहराने के लिए नहीं चुन सकते हैं। जीएडी अधिकारी ने यह भी कहा कि इस संबंध में सीएम के द्वारा लिखा गया पत्र पूरी तरह से जेल के नियमों के खिलाफ है। जीएडी विभाग के अधिकारी ने कहा कि दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां चल रही हैं और सीएम इस समय मौजूद नहीं हैं तो इस मामले की जानकारी बड़े अधिकारियों को दे दी गई है और अभी फैसले का इंतजार है।