Independence Day 2024: देश की आजादी के 77 साल पूरे हो चुके हैं और 15 अगस्त 2024 को भारत अपना 78 स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाएगा। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), देश की शान यानी लाल किले से देश को संबोधित करेंगे। लाल किले पर ध्वजारोहण के साथ ही पीएम मोदी देश के लिए कुछ बड़े ऐलान भी कर सकते हैं, क्योंकि लाल किले से अपने पहले दस संबोधनों में भी वे ऐसे ही कुछ अहम ऐलान कर चुके हैं। भारत सरकार (GOI) के मुताबिक इस बार के स्वतंत्रता दिवस समारोह (Independence Day Celebration) का थीम ‘विकसित भारत @2047’ होगा।

भारत सरकार द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त 2024 को लाल किले की ऐतिहासिक प्राचीर से ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद देश को संबोधित करेंगे। इस बार से आजादी के महोत्सव का थीम विकसित भारत @ 2047 होगा। यह जश्न एक तरह से भारत सरकार के 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिहाज से नई ऊर्जा प्रदान करने वाला होगा।

Independence Day 2024 Celebration में शामिल होंगे 6000 से ज्यादा लोग

78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के टाइम टेबल के बारे में बात करें तो पीएम मोदी लाल किले पर 6,000 से ज्यादा गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में सुबह साढ़े सात बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके बाद पीएम 7 बजकर 33 मिनट से अपना देश के नाम संबोधन देंगे। पीएम मोदी का भाषण करीब साढ़े 8 बजे खत्म होगा और फिर एक बार राष्ट्रगान होगा।

क्या है विकसित भारत @2047?

केंद्र सरकार ने देश की आजादी के 100 वर्ष पूरे होने को लेकर लक्ष्य तय कर रखा है कि ,2047 में जब देश की आजादी के 100 साल पूरे हो रहे होंगे, तो उसका वह पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म हो चुका होगा, और देश विकासशील नहीं बल्कि, दुनिया के विकसित देशों की पंक्ति में खड़ा होगा।

माना जा रहा है कि लाल किले से इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले की तरह ही कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि अपने पहले के संबोधनो में पीएम मोदी देश की शिक्षा स्वास्थ्य और अन्य विभिन्न मुद्दों पर बड़े ऐलान कर चुके हैं। अनुमान है कि पीएम इस बार अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन के दौरान देश के युवाओं और आधी आबादी यानी महिलाओं को लेकर कुछ बड़े ऐलान कर सकते हैं।