Independence Day 2024: देश गुरुवार को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11वीं बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लगातार राष्ट्रीय ध्वज यानी तिरंगा फहराएंगे। इस दौरान पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से देश को न केवल संबोधित करेंगे। अपने पहले के लालक किले से दिए संबोधुन में पीएम मोदी ने सरकार का रोड मैप रखा था। माना जा रहा है कि इस बार भी वे ऐसा ही कुछ बड़ा प्लान सरकार के सामने रख सकते हैं।
इस मौके पर आयोजित समारोह में आमंत्रित किए गए 6,000 विशेष मेहमानों में पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाला भारतीय दल, अटल नवाचार मिशन से लाभ उठाने वाले विद्यार्थी, सीमा सड़क संगठन के कर्मी और ग्राम पंचायतों के सरपंच भी शामिल होंगे।
किस थीम पर होगा स्वतंत्रता दिवस का जश्न
प्रधानमंत्री नरेंद्र के संबोधन और स्वतंत्रता दिवस समारोह के थीम को लेक रक्षा मंत्रालय ने एक रिलीज में कहा कि इस साल के स्वतंत्रता दिवस की थीम ‘2047 में विकसित भारत’ है। यह समारोह 2047 तक देश को एक विकसित राष्ट्र में रूपांतरित करने की दिशा में सरकार के प्रयासों को नए सिरे से बढ़ावा देने के लिए एक मंच के रूप में काम करेगा।
जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय उत्साह के इस पर्व में जनभागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से इस वर्ष लाल किले पर होने वाले समारोह का अवलोकन करने के लिए लगभग 6,000 अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। ये लोग विभिन्न क्षेत्रों से हैं, जिनमें युवा, जनजातीय समुदाय, किसान, महिलाएं और अन्य विशिष्ट अतिथि शामिल हैं, जिन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं की मदद से विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
कौन-कौन होगा समारोह में शामिल?
रक्षा मंत्रालय के अनुसार कि अटल नवाचार मिशन और पीएम श्री योजना से लाभान्वित होने वाले छात्र और ‘मेरी माटी मेरा देश’ के तहत मेरा युवा भारत (माई भारत) और राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक इस कार्यक्रम में भाग लेंगे। मंत्रालय के मुताबिक अतिथियों में राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा वित्तपोषित जनजातीय कारीगर/ वन धन विकास सदस्य और जनजातीय उद्यमी; तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभार्थी और किसान उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
कब फहराया जाएगा झंडा?
कार्यक्रम के मुताबिक लाल किले पर पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने करेंगे। रक्षा सचिव दिल्ली क्षेत्र के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल भवनीश कुमार का प्रधानमंत्री से परिचय कराएंगे।
इसके बाद दिल्ली क्षेत्र के जीओसी प्रधानमंत्री मोदी को सलामी मंच पर ले जाएंगे, जहां संयुक्त अंतर-सेवा और दिल्ली पुलिस गार्ड प्रधानमंत्री को सामान्य सलामी देंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री सलामी गारद का निरीक्षण करेंगे। पीएम मोदी करीब 7 बजकर 30 मिनट पर ध्वजारोहण करेंगे।
किसानों को भी किया गया है आमंत्रित
खास बात यह भी है कि कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय ने 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के साथ-साथ दो दिवसीय विशेष कार्यक्रम के लिए 1,000 से अधिक किसानों को राष्ट्रीय राजधानी में आमंत्रित किया है। पीएम-किसान सम्मान निधि योजना और पीएम फसल बीमा योजना जैसी केंद्रीय योजनाओं के आमंत्रित लाभार्थी 15 अगस्त को पूसा के सुब्रमण्यम हॉल में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से बातचीत करेंगे।
इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री रामनाथ ठाकुर और भागीरथ चौधरी भी मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर चौहान राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली (एनपीएसएस) का शुभारंभ करने वाले हैं, जो समय पर कीट प्रबंधन सलाह प्रदान करने के लिए ‘एआई’ और ‘मशीन लर्निंग’ का लाभ उठाने वाली एक डिजिटल पहल है।