2022 Independence Day PM Modi Speech Updates: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर तिरंगा फहराया। देश की आजादी के 75 साल पूरे हो गए हैं। लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यह लगातार 9वीं स्पीच थी। पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा कि आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर बधाई। आज विश्व के हर कोने में यह तिरंगा आन, बान और शान के साथ लहरा रहा है।
वहीं प्रधानमंत्री मोदी की ‘आज हमारे सामने दो बड़ी चुनौतियां- भ्रष्टाचार और परिवारवाद और भाई-भतीजावाद’ वाली टिप्पणी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा किमैं इन चीजों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। सभी को स्वतंत्रता की शुभकामनाएं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्वामी रामदेव ने हरिद्वार में तिरंगा यात्रा निकाली। वहीं एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में तिरंगा फहराया। इस दौरान उनके साथ मुस्लिम महिलाएं भी मौजूद रहीं।
माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स ने भारत के विकास की अगुवाई करते हुए स्वास्थ्य सेवा और डिजिटल परिवर्तन को प्राथमिकता देने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी।
पीएम मोदी ने भ्रष्टाचार को लेकर कहा कि आज बैंक लूटने वालों की संपत्ति जब्त हो रही। जिन्होंने देश को लूटा है उन्हें लौटाना होगा। भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए जनता से शक्ति चाहिए। भ्रष्टाचार देश को खोखला कर रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश के भीतर कितना बड़ा सामर्थ्य है, एक तिरंगे झंडे ने दिखा दिया है। पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा कि हमारा प्रयास है कि देश के युवाओं को असीम अंतरिक्ष से लेकर समंदर की गहराई तक रिसर्च के लिए भरपूर मदद मिले।
लाल किले पर पीएम मोदी के पहुंचने पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उन्हें रिसीव किया। इसके बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। देश के लिए यह स्वतंत्रता दिवस काफी खास है क्योंकि आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं।
लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में करीब 7000 लोग शामिल हुए। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर लाल किले पर सुरक्षा पूरी तरह से कड़ी कर दी गई। लाल किले के आसपास 10,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई। आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस सुरक्षाबल लाल किले पर तैनात हैं। 400 से अधिक पतंग पकड़ने वालों को भी तैनात किया गया था।
सोमवार सुबह 7:06 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राज घाट पहुंचें, जहां पर वह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन किया और उसके बाद वह लाल किले के लिए रवाना हो गए। लाल किले पर रक्षा मंत्री, रक्षा राज्य मंत्री और तीनों सेनाओं के चीफ पीएम मोदी को रिसीव किया। इसके बाद प्रधानमंत्री को सेना के तीनों अंगों की ओर से गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
सुबह 7 बजकर 32 मिनट पर प्रधानमंत्री मोदी तिरंगा ने फहराया, जिसके बाद तिरंगे को सलामी दी गई। इसके बाद भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से प्राचीर पर फूलों की पंखुड़ियों की बौछार की गई। सुबह 7 बजकर 39 मिनट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करना शुरू किया।
Independence Day 2022 PM Modi Speech: आजादी के 75 साल पूरे, पीएम मोदी ने लाल किले से राष्ट्र को किया संबोधित, पढ़ें पल पल की अपडेट्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'आज हमारे सामने दो बड़ी चुनौतियां- भ्रष्टाचार और परिवारवाद और भाई-भतीजावाद' वाली टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, "मैं इन चीजों पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। सभी को स्वतंत्रता की शुभकामनाएं।"
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस मौके पर चेयरमैन एस कुमार ने कहा, "हम संसाधनों के विकास के लिए नई भूमि चिह्नित कर रहे हैं, ताकि देश में ही अधिक पायलटों को प्रशिक्षित किया जा सके। 14 को पिछले साल स्वीकृत किया गया था, जिनमें से 3 पहले से ही काम कर रहे हैं, बाकी इस साल काम करने के लिए हैं।"
नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फ़ारुख़ अब्दुल्ला ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने निवास स्थान पर ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा, "पहले हम सुई तक नहीं बना सकते थे हम आज कहां पहुंच गए हैं। अब हम न केवल अपने लिए अनाज पैदा कर रहे हैं बल्कि दूसरे देशों में भी निर्यात कर रहे हैं।"
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रियंका गांधी ने कहा, "संदेश यह है कि हमें अपने शहीदों, नागरिकों और नेताओं को याद करना चाहिए जिन्होंने आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति दी और जिनके कारण हम आज स्वतंत्र हैं। हम सब मिलकर देश के लिए फैसला लेने और उसे आगे ले जाने के लिए तैयार रहेंगे।"
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर स्वामी रामदेव ने हरिद्वार में तिरंगा यात्रा निकाली। इस दौरान बाबा रामदेव ने कहा कि हम भारत को आने वाले समय में सुपर पॉवर बनाएंगे।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद में तिरंगे फहराया। इस दौरान उनके साथ मुस्लिम महिलाएं भी मौजूद रहीं। ओवैसी का ये तरीका सोशल मीडिया पर चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
नागपुर स्थित आरएसएस मुख्यालय में सरसंघचालक मोहन भागवत ने तिरंगा फहराया। इस दौरान संघ के पदाधिकारी और स्वयंसेवक मौजूद रहे।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में झंडा फहराया। इस दौरान बंगाल पुलिस की ओर से उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। ममता बनर्जी ने कलाकारों के साथ डांस भी किया।
स्वतंत्रता दिवस पर कांग्रेस पार्टी की 'आजादी गौरव यात्रा' के तहत कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और पार्टी के अन्य नेता गांधी स्मृति पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस पर गांधी स्मृति में पार्टी के सदस्यों के रूप में देश की सेवा करने और राष्ट्र की एकता की दिशा में काम करने का संकल्प लिया।
बिल गेट्स ने ट्वीट कर कहा, "जब भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, मैं भारत के विकास की अगुवाई करते हुए स्वास्थ्य सेवा और डिजिटल परिवर्तन को प्राथमिकता देने के लिए पीएम मोदी को बधाई देता हूं। इन क्षेत्रों में भारत की प्रगति प्रेरक है और हम इस यात्रा में भागीदार बनने के लिए भाग्यशाली हैं।"
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से परिवारवाद को लेकर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "जब मैं भाई-भतीजावाद और परिवारवाद की बात करता हूं, तो लोगों को लगता है कि मैं सिर्फ राजनीति की बात कर रहा हूं। जी नहीं, दुर्भाग्य से राजनीतिक क्षेत्र की उस बुराई ने हिंदुस्तान के हर संस्थान में परिवारवाद को पोषित कर दिया।"
पीएम ने भ्रष्टाचार को लेकर कहा, "आज बैंक लूटने वालों की संपत्ति जब्त हो रही। जिन्होंने देश को लूटा, उन्हें लौटाना होगा। भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए जनता से शक्ति चाहिए। भ्रष्टाचार देश को खोखला कर रहा है।"
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से कहा कि हमारा प्रयास है कि देश के युवाओं को असीम अंतरिक्ष से लेकर समंदर की गहराई तक रिसर्च के लिए भरपूर मदद मिले। इसलिए हम स्पेस मिशन का, डीप ओसियन मिशन का विस्तार कर रहे हैं। स्पेस और समंदर की गहराई में ही हमारे भविष्य के लिए जरूरी समाधान है।
पीएम मोदी ने सावरकर का जिक्र करते हुए कहा कि कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले बापू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बाबासाहेब अम्बेडकर, वीर सावरकर के प्रति नागरिक आभारी हैं। कार्तव्य पथ ही उनका जीवन पथ रहा है।
पीएम मोदी ने कहा, "इस 75 साल की यात्रा में आशाओं, आकांक्षाओं, उतार-चढ़ावों के बीच हम सभी के प्रयास से उस मुकाम तक पहुंचे, जहां हम पहुंच सकते थे। 2014 में, नागरिकों ने मुझे जिम्मेदारी दी। आजादी के बाद पैदा हुआ पहला व्यक्ति जिसे लाल किले से इस देश के नागरिकों की प्रशंसा गाने का अवसर मिला है।"
पीएम मोदी ने कहा, "आने वाले वर्षों में हमें 'पंचप्राण' पर ध्यान देना होगा। पहला विकसित भारत के बड़े संकल्प के साथ आगे बढ़ना। दूसरा, दासता के सभी निशान मिटा दें। तीसरा, हमारी विरासत पर गर्व करें, चौथा एकता की ताकत और पांचवां नागरिकों के कर्तव्य जिनमें पीएम और सीएम शामिल हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि आज हम डिजिटल इंडिया पहल देख रहे हैं, देश में स्टार्टअप बढ़ रहे हैं, और टियर 2 और 3 शहरों से बहुत सारी प्रतिभाएं आ रही हैं। हमें अपनी क्षमताओं पर विश्वास करना होगा।
लाल किले की प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले बापू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, बाबासाहेब अम्बेडकर, वीर सावरकर के प्रति नागरिक आभारी हैं। कार्तव्य पथ ही उनका जीवन पथ रहा है।"
Independence Day 2022 PM Modi Speech Live: पीएम मोदी ने कहा, "अमृतकाल का पहला प्रभात एस्पिरेशनल सोसायटी की आकांक्षा को पूरा करने का सुनहरा अवसर है। हमारे देश के भीतर कितना बड़ा सामर्थ्य है, एक तिरंगे झंडे ने दिखा दिया है।"
Independence Day 2022 PM Modi Speech Live: पीएम मोदी ने कहा, "हमारे देशवासियों ने उपलब्धियां पाई हैं, पुरुषार्थ किया है, हार नहीं मानी है और संकल्पों को ओझल नहीं होने दिया है।"
पीएम मोदी ने लाल किले की प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए कहा, "आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर बधाई। आज विश्व के हर कोने में यह तिरंगा आन, बान और शान के साथ लहरा रहा है।
Independence Day 2022 PM Modi Speech Live: पीएम मोदी ने लाल किले पर तिरंगा फहराया। पीएम मोदी ने लगातार 9वीं बार लाल किले पर तिरंगा फहराया है। अब पीएम मोदी लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे।
कहां-कहां देख और सुन सकते हैं पीएम का भाषण
हर बार की तरह इस बार भी दूरदर्शन के चैनलों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को सुना और देखा जा सकता है। इसके अलावा ऑल इंडिया रेडियो पर भी पीएम मोदी के स्वतंत्रता दिवस भाषण को सुना जा सकता है। इसके अलावा अगर आपके पास टीवी और रेडियो नहीं है तो आप अपने मोबाइल फोन पर भी लाल किले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को देख और सुन सकते हैं। प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो यानी PIB के यूट्यूब और सोशल मीडिया चैनलों पर पीएम मोदी के भाषण को लाइव देखा और सुना जा सकता है। इसके अलावा पीएमओ इंडिया (PMO India) के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रधानमंत्री के भाषण को देख और सुन सकते है।
आतंकवाद पर होगा प्रहार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से रेनेवल एनर्जी, खास तौर पर सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत की अगुवाई में हुई पहलों का जिक्र भी किया जा सकता है। आतंकवाद और दुनिया भर में बढ़ रहे कट्टरपंथ को रोकने के लिए दुनिया को साथ आने और साझा रूप से कदम उठाने की बात पीएम मोदी की ओर से की जा सकती है।आतंकवाद पर भारत लगातार दुनियाभर को आगाह करता रहा है लेकिन एक समय था जब भारत की बात को दुनिया नजरअंदाज करती रही थी लेकिन आज भारत आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई का विश्वसनीय चेहरा बन कर उभरा है।
शहीदों को किया जाएगा याद
75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पीएम मोदी उन शहीदों को खास तौर पर अपने भाषण में याद करेंगे, जिनकी शहादत के बिना आजादी संभव नहीं थी, साथ ही प्रधानमंत्री की ओर से भारत की विकास यात्रा की रूपरेखा को भी भाषण में रखने की उम्मीद हैं। 'हर घर तिरंगा' अभियान का जिक्र भी प्रधानमंत्री की ओर से किया जा सकता है। इस अभियान के तहत देश में 27 करोड़ घरों में तिरंगा फहराने की अपील पीएम मोदी की ओर से की गई है।
पीएम मोदी 9वीं बार लाल किले से करेंगे देश को संबोधित
15 अगस्त को आजादी मिले 75 साल पूरे हो रहे हैं। देशभर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर जोर-शोर से तैयारियां चल रहीं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9वीं बार लाल किला की प्राचीर से तिरंगा झंडा फहरानें के लिए तैयार हैं। इस बार स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने का जश्न अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है।
Independence Day 2022 PM Modi Speech Live: लाल किले पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। करीब 10,000 सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस सुरक्षा उपकरणों के साथ यह जवान लाल किले और उसके आसपास के इलाकों में तैनात हैं।
Independence Day 2022 PM Modi Speech Live: पीएम मोदी को लाल किले पर रक्षा मंत्री और तीनों सेनाओं के चीफ रिसीव करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।
Independence Day 2022 PM Modi Speech Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 7 बजकर 6 मिनट पर राजघाट पहुंचेंगे, जहां पर वह महात्मा गांधी को नमन करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी लाल किले के लिए रवाना हो जाएंगे।
आजादी के 75 वर्ष पूरे हो गए हैं। यह स्वतंत्रता दिवस कई मायनों में खास है। सरकार ने इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कई कार्यक्रम भी शुरू किए हैं। पीएम मोदी ने लाल किले से लगातार नौवीं बार स्पीच दिया। लाल किले पर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे।