भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले से पहले पूरे देश में टीम की जीत के लिए दुआएं जारी हैं। देश के हर शहर से तस्वीरें आ रही हैं। खास तस्वीरें कश्मीर से दिखाई दी हैं, जहां लोग भारत की जीत के लिए दुआ कर रहे हैं। यह दुआ टीम इंडिया की जीत के लिए श्रीनगर में हजरत सैयद याकूब साहिन की पवित्र दरगाह पर की गई है। इससे पहले कश्मीर से कई बार इस तरह की तस्वीरें सामने आती रही हैं जब पाकिस्तान की जीत या भारत की हार पर पटाखे छोड़े गए हैं। लेकिन अब यह माहौल बदलता हुआ दिखाई दे रहा है और एएनआई की ओर से पोस्ट किए गए इस वीडियो में लोगों को दुआ करते देखा जा सकता है।
पूरे देश में दुआ
टीम इंडिया की जीत के लिए दुआ करने के लिए देश भर के धार्मिक स्थलों पर भारत की नीली जर्सी पहने और क्रिकेट खिलाड़ियों की तख्तियां लिए हजारों झंडे लहराते प्रशंसक मौजूद हैं। लोगों ने पुणे के श्री सिद्धिविनायक मंदिर में विशेष आरती की और टीम इंडिया के जयकारे भी लगाए।
इसके अलावा भारत की जीत के लिए उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सिंधिया घाट पर विशेष प्रार्थना की गई। तमिलनाडु में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी विश्व कप फाइनल मैच में भारत की जीत के लिए मदुरै गणेश मंदिर में विशेष प्रार्थना की गई। मध्य प्रदेश में भारत की जीत के लिए उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती की गई।
महाकाल मंदिर के एक पुजारी ने कहा “आज हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व कप फाइनल मैच के लिए प्रार्थना की है। हम चाहते हैं कि भारत खेल सहित हर क्षेत्र में विश्वगुरु बने। हमें उम्मीद है कि भारत आज फाइनल मैच जीतेगा” मुंबई में शिवदन्या प्रतिष्ठान के सदस्य आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए टीम इंडिया का उत्साह बढ़ाने के लिए नागपुर में पारंपरिक महाराष्ट्रीयन ढोल बजा रहे हैं। इस तरह से देश के और भी कई हिस्सों में दुआ की जा रही है।