सरकार ने इनकम टैक्स रिटर्न भरने की समय सीमा बढ़ा दी है। वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए आयकर भरने की तारीख 31 दिसंबर थी जिसे कि सरकार ने बढ़ा दिया है। अब आप 10 जनवरी तक इनकम टैक्स रिटर्न भर सकते हैं। ये तारीख उन लोगों के लिए है जिनके खातों को ऑडिट करने की जरूरत नहीं है। साथ उन लोगों के लिए जो कि अपना आईटीआर फॉर्म 1 या फॉर्म 4 की मदद से भरते हैं। इसकी जानकारी आयकर विभाग ने ट्वीट कर दी है।

इसके साथ ही जिन कंपनियों को अपना अकाउंट ऑडिट कराना होता है या जो फर्म अंतरराष्ट्रीय ट्रांजैक्शन करते हैं उनके लिए आईटीआर भरने की तारीफ 15 फरवरी कर दी गई है। यही नहीं टैक्स ऑडिट रिपोर्ट देने के लिए भी 15 जनवरी तक का वक्त सरकार ने दे दिया है। विवाद से विश्वास स्कीम के तहत डिक्लेयरेशन जमा करने की तारीख भी 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।

कोरोना महामारी के चलते लोग आईटीआर जमा करने के लिए समय सीमा को बढ़ाने की मांग भी कर रहे थे। मांग की जा रही थी कि ठीक से आईटीआर भरने के लिए सरकार लोगों को समय दे। कोरोना के चलते आईटीआर भरने पर भी असर पड़ा है। लोगों को जानकारी जमा करने और टैक्स भरने में समय लग रहा है। खासकर उन लोगों को समस्या आ रही है जो कि ऑनलाइन आईटीआर भरना नहीं जानते हैं।

दरअसल कई वरिष्ठ नागरिकों को बैंक से अपनी पासबुक अपडेट कराने और इनकम सर्टिफिकेट बनवाने में समय लग रहा है। बता दें कि इस साल आईटीआर देर से भरने की पैनल्टी दोगुना है। इसलिए जिन लोगों ने अपना आईटीआर नहीं भरा है वे जरूर समय से भर लें।

बता दें कि 5 लाख रुपये तक की आय वाले लोगों के लिए देर से आईटीआर भरने पर जुर्माना 1,000 रुपये है और साथ ही उन लोगों के लिए भी जो कि आयकर अधिनियम की धारा 139 (1) के सातवें प्रावधान के तहत आईटीआर भरते हैं। यह एक हाल ही में शुरू किया गया प्रोविज़न है, जो आईटीआर दाखिल करना लोगों के लिए अनिवार्य बनाता है। भले ही वे आईटी अधिनियम के सामान्य / नियमित प्रावधानों के तहत ऐसा करने के लिए बाध्य न हों।

नए पेश किए गए इस प्रस्‍ताव के तहत इन मामलों में ITR फाइलिंग अनिवार्य है: 1) यदि आपके बैंक के एक या एक से अधिक चालू खातों में 1 करोड़ रुपये या उससे अधिक जमा किए गए हैं 2) यदि आपने संबंधित वित्तीय वर्ष में स्वयं या किसी अन्य व्यक्ति पर विदेश यात्रा पर 2 लाख रुपये या उससे अधिक खर्च किए हैं; 3) यदि आपने वित्तीय वर्ष में 1 लाख रुपये या उससे अधिक का बिजली बिल का भुगतान किया है।