अपने प्रयागराज दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने आज बच्चों के साथ जुगलबंदी की। मां बच्चों के गोद में उठाकर मोदी के सामने थी और पीएम एक के बाद एक करके बच्चों को दुलार कर रहे थे। उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। बीजेपी नेता संबित पात्रा ने इस पर ट्वीट किया कि “अद्भुत वात्सल्य प्रेम” घर के अभिवावक का बच्चों के प्रति यह प्रेम भाव अभूतपूर्व है।
हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों को मोदी का ये कृत्य अच्छा लगा तो कुछ ने इसे ड्रामा तक कह डाला। उनका कहना था कि चुनाव आते ही इनका प्रेम जाग जाता है। कभी पीएम दलितों से तो कभी बच्चों से प्रेम करने लग जाते हैं। लेकिन जब कोरोना था तो इन आम लोगों को ऑक्सिजन नहीं दे सके।
वीरेंद्र कुमार ने मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में महिलाएं स्वावलंबी बन रही है। प्रयागराज में मातृशक्ति महाकुंभ से महिलाएं कम्युनिटी इनवेस्टमेंट सखी बैंकों से ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी प्राप्त कर सकेंगी। नारी शक्ति का विश्वास। फिर एक बार महिलाओं की हितैषी भाजपा सरकार। एक यूजर ने लिखा कि मोदी जी का दिल बहुत बड़ा है। तभी वो भारत के बाकी नेताओं से काफी अलग हैं।
"अद्भुत वात्सल्य प्रेम"
घर के अभिवावक का बच्चों के प्रति यह प्रेम भाव अभूतपूर्व है!
#NariShaktiDeshKiShakti pic.twitter.com/2ARRIPy2oI
— Sambit Patra (Modi Ka Parivar) (@sambitswaraj) December 21, 2021
कैमरे के सामने तो अभिनय हो ही जाता है, लेकिन जब ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत होती है तो महाराज डॉक्टर पर भड़कतें है क्योंकि उसने मामला दबने नही दिया ।
ये है असलियत ढोंगी बाबा की ।— ट्रोलचंद जी ? ? (@Trollchanda) December 21, 2021
https://twitter.com/royalmomink/status/1473203703263883266?s=20
ट्रोलचंद के हैंडल से ट्वीट किया गया कि कैमरे के सामने तो अभिनय हो ही जाता है, लेकिन जब ऑक्सीजन की कमी से बच्चों की मौत होती है तो महाराज डॉक्टर पर भड़कतें है क्योंकि उसने मामला दबने नही दिया। ये है असलियत ढोंगी बाबा की। अक्षय़ का कहना था कि बच्चो का भविष्य बचाओ। भारतीय जुमला पार्टी को हराओ। नाथूराम को मानने वालों को 70 साल के लिए हराओ।
मोमिन खान ने लिखा- अभिभावक कम और कैमरे ज्यादा। कितने साधारण व्यक्ति हैं। उपेंद्र बघेल का तंज था- ये सब दिखावा चुनावी प्रेम है। प्रधानमंत्री हैं कि चुनावमंत्री। साल के 365 दिन केवल चुनाव प्रेम। मोदी को हटाओ देश बचाओ। ललित खन्ना का कहना था कि माफ़ करियेगा ITDC चेयरमैन साहेब। हमारे अभिवावक हमारे माता पिता है ना की मोदी और योगी जी।