समाचार चैनलों पर होने वाले डिबेट शो के दौरान पैनलिस्ट अपना आपा खो देते हैं। इसी तरह एक बार न्यूज 24 पर आयोजित एक डिबेट शो में कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने गुस्से में एंकर पर पानी फेंक दिया। आलोक शर्मा के इस हरकत को देखकर सभी हतप्रभ हो गए। शो के एंकर संदीप चौधरी कहते रह गए आलोक शर्मा आपने ये क्या कर दिया।
न्यूज 24 पर संदीप चौधरी एक शो को होस्ट कर रहे थे। उस शो में बीजेपी और कांग्रेस के प्रवक्ता के बीच काफी तेज बहस हो रही थी। एंकर संदीप चौधरी लगातार दोनों को चुप करवा रहे थे। इसी बीच बीजेपी प्रवक्ता ने कांग्रेस के प्रवक्ता आलोक शर्मा को गद्दार कह दिया। आलोक शर्मा द्वारा बार-बार इसका विरोध किया गया बाद में गुस्से में उन्होंने बीजेपी प्रवक्ता की तरफ पानी फेंक दिया। उनके द्वारा फेंके गए पानी से एंकर संदीप चौधरी भींग गए। स्टूडियो में मौजूद सभी लोग हतप्रभ रह गए।
पानी फेंकने के बाद भी दोनों ही प्रवक्ता चुप नहीं हुए दोनों के ही बीच बहस चलती ही रही। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि अगर मेरा मोबाइल खराब हो जाता तो क्या आप उसे बदलते? एंकर संदीप चौधरी ने कांग्रेस प्रवक्ता से माफी मांगने के लिए कहा।
बीजेपी प्रवक्ता केके शर्मा से एंकर ने कहा कि भाषा आपकी भी ठीक नहीं थी। आप किसी को गद्दार नहीं कह सकते हैं। आप भी अपने शब्द वापस लीजिए। बीजेपी प्रवक्ता ने माफी मांगने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान जा कर देश के विरोध में बयान दिया है। उन्हें गद्दार नहीं कहूंगा तो क्या कहूंगा? पलटवार करते हुए कांग्रेस के नेता ने कहा कि आप मणिशंकर अय्यर पर केस कर सकते हैं।
एंकर ने बीजेपी प्रवक्ता से कहा कि आप भाषा की गुंडागर्दी कर रहे हैं। आप ने गद्दार किसे कहा? क्षमा मांगने से कोई छोटा नहीं होता है। लेकिन इसी बीच दोनों ही प्रवक्ता एक दूसरे को धमकी देने लगे जिसके बाद एंकर ने ब्रेक लेने की घोषणा कर दी।
