केरल के पलक्कड़ में राजकीय विक्टोरिया कॉलेज के कुछ छात्रों ने प्रिंसिपल के रिटायरमेंट गिफ्ट के रूप में प्रतीकात्मक कब्र तैयार कर दी। बताया जा रहा है आरोपी छात्र वामपंथी संगठन एसएफआई से जुड़े हुए हैं। प्रिंसिपल टीएन सरसू की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। सरसू 31 मार्च को रिटायर हुई हैं।
सरसू ने आरोप लगाया कि छात्रों ने ऑल केरला गर्वंमेंट कॉलेज टीचर्स यूनियन के कुछ सदस्यों के इशारे पर छात्रों ने यह हरकत की है। उन्होंने आठ एसएफआई छात्रों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है। इन छात्रों पर आरोप है कि इन्होंने 31 मार्च को सुबह सात बजे प्रतीकात्मक कब्र बनाई और इस पर फूल चढ़ाए। इस दौरान वहां मौजूद कुछ छात्रों ने इस बारे में प्रिंसिपल को सूचना दी।
सरसू ने बताया कि मैंने प्रिंसिपल रहते हुए उनकी बेवजह मांगों को नहीं माना। इसके चलते शायद वे नाराज हो गए। इस साल प्रिंसिपल बनने से पहले इसी कॉलेज में मैं 27 साल तक जूलॉजी की प्रोफेसर थी। इस मामले पर केरल भाजपा के अध्यक्ष कुमानम्म राजशेखरन ने कहा कि यह मानवता के लिए शर्मनाक बात है। उन्होंने कहा,’20 साल तक पढ़ाने वाली टीचर के साथ उनका ऐसा व्यवहार है तो अन्य लाेगों के साथ वे क्या करते हैं। इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।’
बता दें कि पूर्व चुनाव आयुक्त टीएन शेषन, मेट्राेमैन ई श्रीधरन, केरल के पूर्व सीएम ईएमएस नम्बूरीपाद, लेखक ओवी विजयन इस कॉलेज में पढ़ चुके हैं।