छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। किसी का नाम लिए बिना उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि गुजरात में दो विक्रेता हैं जबकि दो खरीदार हैं। सीएम बघेल अमित शाह की उस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि चार गुजरातियों-महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, मोरारजी देसाई और नरेंद्र मोदी ने आधुनिक भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

‘गुजरात में दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले हैं’- भूपेश बघेल

पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि गुजरात ने कई विभूतियों को जन्म दिया है जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध हुए। महात्मा गांधी और सरदार वल्लभभाई पटेल के बारे में सभी जानते हैं। उन्होंने कहा, “गुजरात ने महान संत और समाज सुधारक दिए हैं, भक्ति आंदोलन में बड़े-बड़े संत और समाजसुधारक हुए लेकिन अभी वर्तमान समय में गुजरात में चार महापुरुष हैं, दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले।”

गौरतलब है कि दिल्ली गुजराती समाज के 125 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित समारोह में अमित शाह ने कहा था कि महात्मा गांधी, सरदार वल्लभभाई पटेल, मोरारजी देसाई और नरेंद्र मोदी वो चार गुजराती हैं जिन्होंने भारत के आधुनिक इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। गृहमंत्री शाह ने कहा था, “गांधीजी के प्रयासों से देश को आजादी मिली, सरदार पटेल के कारण देश एक हुआ, मोरारजी देसाई के कारण देश का लोकतंत्र पुनर्जीवित हुआ और नरेंद्र मोदी के कारण दुनिया भर में भारत का जश्न मनाया जा रहा है।” गृहमंत्री ने कहा कि इन चार गुजरातियों ने महान उपलब्धियां हासिल की हैं और वे पूरे देश का गौरव हैं।

पीएम मोदी की चुप्पी पर उठाया सवाल

इस बीच, सीएम बघेल ने WFI प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले को लेकर पहलवानों के दिल्ली में धरना देने के मामले में चुप्पी को लेकर भी पीएम पर निशाना साधा। सीएम बघेल ने कहा कि भले ही इस मामले में पॉक्सो एक्ट लगाया गया हो, आरोपी खुलेआम घूम रहा है इसलिए भाजपा सांसद और पूरे देश के लिए कानून अलग है।

पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए बघेल ने कहा कि नौ साल पूरे होने के मौके पर भाजपा उन लोगों को सम्मानित करेगी जो महंगा पेट्रोल, डीजल और घरेलू एलपीजी सिलेंडर खरीद रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा, भाजपा उन लोगों को भी सुविधा देगी जिन्हें कागज पर शौचालय मिला है।