LIC के कई स्कीम आपके लिए डबल फायदा देती हैं, जिसमें सुरक्षा के साथ बचत की गारंटी लाभ दिया जाता है। इसके साथ ही इसमें लाइफ इंश्योरेंस का भी फायदा उठाया जा सकता है। अगर आप भी ऐसे की किसी पॉलिसी की तलाश में हैं जो आपको डबल फायदा दे तो यहां ऐसे ही एक प्लान के बारे में बताया जा रहा है। एलआईसी की बचत प्लस योजना में निवेश कर सिक्योरिटी के साथ सेविंग्स का भी ले सकते हैं। इसमें निवेश कर आप भविष्य के लिए अच्छा कॉर्पस तैयार कर सकते हैं।
इस प्लान के क्या हैं फायदे
इस पॉलिसी प्लान में बचत की गारंटी दी जाती है। इस पॉलिसी के तहत अगर पॉलिसी धारक की मौत हो जाती है तो नॉमिनी और उसके परिवार को आर्थिक मदद दी जाती है। जबकि पॉलिसी पूरा करने पर निवेशक को एकमुश्त धनराशि मैच्योरिटी पर दी जाती है। यह रकम इसपर निर्भर करता है कि आपने इस योजना में कितना निवेश किया है।
क्या देना होता है प्रीमियम
इस पॉलिसी में आपको जमा करने के दो तरह के ऑप्शन दिए जाते हैं। इस योजना में आप एक बार में ही रकम जमा करके प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं तो वहीं दूसरे विकल्प में आपको 5 साल की अवधि दी जाती है, जिसके तहत आप थोड़ा- थोड़ा निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम के तहत आप प्रीमियम को सालाना, छमाही, तिमाही या मासिक तौर पर भर सकते हैं। प्रीमियम भरने पर 30 दिन का ग्रेस पीरियड भी मिलता है, लेकिन इस ग्रेस पीरियट अवधि के दौरान भी प्रीमियम नहीं भरा तो आपकी पॉलिसी खत्म हो जाएगी।
प्लान की विशेषताएं
इस प्लान के लोन की बात करें तो पॉलिसी लेने के तीन महीने के बाद आप लोन ले सकते हैं। लोन की रकम आपके निवेश पर निर्भर रहती है। साथ ही इस पॉलिसी में आपको टैक्स छूट भी दिया जाता है। अगर इस पॉलिसी प्लान के डेथ बेनेफि की बात करें तो निवेशक की मौत होने पर नॉमिनी को रकम लौटा दी जाती है।
कौन और कैसे ले सकता है पॉलिसी
अगर आप इस पॉलिसी में निवेश करना चाहते हैं तो ऑनलाइन या ऑफलाइन तरीके से पेमेंट कर सकते हैं। इसमें कम से कम एक लाख का बीमा लेना होता है, जबकि अधिकतम की कोई सीमा नहीं है। इस पॉलिसी में सबसे अधिक खास बात है कि इसमें 90 दिन का बालक भी भाग ले सकता है जबकि अधिकतम निवेश की आयु सीमा 44 वर्ष है।