बाबा रामदेव अपनी बातों से कई बार पत्रकारों को भी चुप कर देते हैं। एक बार आजतक के शो में पत्रकार ने उन्हें लाला रामदेव कह दिया जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आप हैं, मैं नहीं। मेरे पास कोई जमीन जायदाद भी नही है। शो की शुरुआत में ही एंकर पुण्‍य प्रसून वाजपेयी ने बाबा रामदेव से सवाल किया कि आज एक सन्यासी से बात की जाए या एक अरबपति कारोबारी से?

बाबा रामदेव ने कहा कि आप तो पत्रकार हो पुण्‍य प्रसून जी और आप तो भीष्म पितामह की श्रेणी में होते जा रहे हो। स्वाभाव से मैं योगी और कर्मयोगी हूं। ये धन, एश्वर्य ये सब बायप्रोडक्ट हैं, आप प्रोडक्ट को महत्व देते हो या बायप्रोडक्ट को? ऐंकर ने कहा कि जवाब मिला नहीं आपको अरबपति-खरबपति माना जाए या नहीं? रामदेव ने कहा कि मैं अरबपति-खरबपति हूं ही नहीं मेरे पास संपत्ति के नाम पर कुछ भी नहीं है। जो कुछ भी मेरे पास है वो मैं आपके पास बैठा हुआ हूं।

एक दूसरे ऐंकर ने कहा कि कहा जा कर आप रूकेंगे? कोई कह रहा सेठ रामदेव, कोई कह रहा है लाला रामदेव। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैं स्वाभाव से ही कर्मयोगी हूं। मैंने सेवा का सम्राज्य खड़ा किया है।

रामदेव ने कहा कि पतंजलि के सारे शेयर जो बालकृष्ण जी के नाम से थी उन्होंने भी अब उसे चैरिटेबल संस्था को दान कर दिया है। अब उनके पास भी कुछ भी नहीं है। जो भी है वो सिर्फ अर्थ से परमार्थ के लिए है।अब आप पर निर्भर करता है कि आप उसे क्या नाम देते हैं।

बाबा रामदेव ने कहा था कि हम पतंजलि को एक एनजीओ की तरह ही चलाएंगे। इसे शेयर मार्केट में लिस्ट नहीं किया जाएगा। किसी को शेयर बेचा ही नहीं जा सकता है। कोई अगर निवेश की बात करते हैं तो हम उनका मुंह तो नहीं ही बंद कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि समय के अनुसार जो देश के लिए करना पड़ेगा हम करेंगे।