साल 2010 के बाद कांग्रेस पार्टी और बाबा रामदेव के बीच कई बार टकराव हुए। रामदेव ने काला धन को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ आंदोलन भी किया था। एक बार आजतक के शो पर कांग्रेस नेता संजय निरुपम और बाबा रामदेव के बीच बहस हो गयी। कांग्रेस नेता ने कहा कि योग को धंधा बना दिया गया है। पलटवार करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि कांग्रेसियों ने झूठ बोलने का ठेका ले लिया है।

‘एजेंडा आजतक’ नामक कार्यक्रम में कांग्रेस नेता संजय निरुपम ने कहा कि योग भारत की परंपरा है इसकी शुरुआत बाबा रामदेव ने नहीं की है। इसे आपको स्वीकार करनी चाहिए। लेकिन आप ने इसे लोकप्रिय बनाया इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं लेकिन जो व्यवसाय और धंधा शुरू हुआ उसके लिए भी मैं आपको बधाई देता हूं। धंधे के लिए आपको टैक्स देना होगा। पलटवार करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि ऐसा है कि झूठ बोलने का कांग्रेसियों ने ठेका ले रखा है।

बाबा रामदेव ने कहा कि पूरे देश में एक लाख से अधिक योग की कक्षाएं हम गांव-गांव में निशुल्क चलाते हैं। हमने देश के लोगों को जो योग सिखाया उससे करोड़ों लोगों को लाभ हुआ है। बाबा रामदेव ने कहा कि कांग्रेस वालों को बाबा के पास काला धन दिखता है जहां एक रुपये का भी गलत नहीं है।

बाबा रामदेव ने कहा कि कांग्रेस वालों ने जल-जंगल जमीन लूट लिया है। कांग्रेस ने घोटालों को विश्वरिकॉर्ड बनाया है।बाबा रामदेव ने कहा था कि आप दुनिया भर की एंजेसी लगवा लो लेकिन आप कोई टैक्स चोरी मेरे पास नहीं पकड़ पाओगे।

बाबा रामदेव ने कहा कि यहां हम किसी नेता को क्लिनचीट देने और किसी को गाली देने के लिए नहीं आते हैं। हमने बस यही कहा है कि जो भ्रष्टाचारी है उसे हटाओ कालाधन देश में वापस लाओ। भ्रष्टाचारी किसी भी पार्टी का हो काला धन किसी का भी हो। बाबा रामदेव ने कहा था कि अगर पतंजलि में काला धन है तो कल ही आप उस पर कार्रवाई कर दीजिए।