Delhi News: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता को एक पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र लिखकर मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को मस्जिद के इमाम पद से हटाने की मांग की है। उनकी यह मांग मस्जिद में कथित तौर पर समाजवादी पार्टी की मीटिंग के कुछ दिनों के बाद आई है। इस बैठक में अखिलेश यादव, सांसद डिंपल यादव और इकरा हसन समेत और भी नेता मौजूद थे।

टॉइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, अपने पत्र में बरेलवी ने दिल्ली सीएम को लिखा, ‘मस्जिद के अंदर समाजवादी पार्टी की बैठक आयोजित करके मस्जिद की पवित्रता का उल्लंघन किया गया है और मुसलमानों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाई गई है। मस्जिद के अंदर अल्लाह की इबादत के अलावा कोई अन्य काम नहीं किया जा सकता।’ उन्होंने लिखा, ‘अशुद्ध लोग मस्जिद के अंदर नहीं आ सकते। केवल वे लोग ही मस्जिद में आ सकते हैं जो शुद्ध हैं।’

मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को पद से हटाया जाए – बरेलवी

बरेलवी ने यह भी बताया कि मस्जिद के अंदर एंट्री बैन होने के बाद भी दो महिलाओं ने मीटिंग में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा, ‘मस्जिद जैसे धार्मिक स्थल का इस्तेमाल राजनीति के लिए किया गया। इस बैठक के माध्यम से यह राजनीतिक संदेश दिया गया कि समाजवादी पार्टी मुसलमानों के प्रति सहानुभूति रखती है। इसलिए मैं आपसे मांग करता हूं कि मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी को इमामत से हटा दिया जाना चाहिए और सूफी विचारधारा वाले किसी ऐसे व्यक्ति को इमाम बनाया जाना चाहिए जो राजनीतिक न हो।’

मस्जिद में अखिलेश की मीटिंग से गुस्से में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने भी इमाम को हटाने की मांग की

बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने भी नदवी की इमाम और सांसद की दोहरी भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। मोर्चा के अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर नदवी को संसद की सदस्यता से अयोग्य ठहराने की मांग की है, क्योंकि उन पर वक्फ बोर्ड से वेतन लेने का आरोप है और वे कथित तौर पर लाभ के पद पर हैं। इतना ही नहीं सिद्दीकी ने दावा करते हुए कहा कि नदवी के पद को लाभ का पद माना जा सकता है। सिद्दीकी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री गुप्ता को पत्र लिखकर नदवी को तत्काल हटाने की मांग की और उन पर मस्जिद को अपनी निजी संपत्ति के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। डिंपल के पहनावे पर BJP के मुस्लिम नेता ने उठाए सवाल