दिल्ली में गुरुवार की सुबह कड़ाके की ठंड के साथ गुजरी और न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस मौसम के औसत से 6 डिग्री कम है। आईएमडी ने शीत लहर का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से अपील की है कि अगर जरूरत न हो तो वे अपने घरों में ही रहें। दिल्ली-एनसीआर के मौसम में अचानक बदलाव शहर के कुछ हिस्सों में हुई हल्की बारिश के बाद आया। आईएमडी के मुताबिक, दिन में अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है। मध्य प्रदेश का हिल स्टेशन इन दिनों कश्मीर बन गया है। उत्तर से आ रही बर्फीली हवाओं ने एमपी में ठिठुरन को बढ़ा दिया है। दिन और रात का टेंपरेचर 6 डिग्री तक गिरा है। आईएमडी ने भोपाल, जबलपुर और इंदौर समेत 32 जिलों में कोल्ड वेव और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। अगले 4-5 दिन ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है।
मुंबई में भी ठंड का अहसास बढ़ रहा है और न्यूनतम तापमान गिरकर 13.7 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया था। पिछले नौ वर्षों में यह दिसंबर का सबसे ठंडा दिन है। 2015 में तापमान 11.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था।
