दिल्ली में मंगलवार को भी कोहरे और स्मॉग की चादर छाई रही। दिल्ली के कई इलाकों में AQI 500 के पार पहुंच गया है। मौसम विभाग ने पहले भी येलो अलर्ट जारी किया है। सुबह और शाम मध्यम से घना कोहरा हो सकता है। इस बीच दिल्ली में AQI की स्तिथि भी ख़राब है। पूरे उत्तर भारत में ठंड बढ़ मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के कुछ राज्यों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकेरल और केरल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

महाराष्ट्र में भी अगले 5 दिनों तक न्यूनतम तापमान में गिरावट की उम्मीद जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार महाराष्ट्र में अगले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि गुजरात में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।

Weather Update: अब कोहरा बढ़ाएगा मुसीबत, IMD ने आपके राज्य को लेकर जताया यह अनुमान

Live Updates
09:09 (IST) 18 Nov 2024
Delhi pollution LIVE updates: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भी छाई धुंध की चादर

बिगड़ती एयर क्वालिटी और घने धुंध के बीच यात्री नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंचे। संशोधित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP)का चरण-lV (‘गंभीर+’ वायु गुणवत्ता) आज से दिल्ली-एनसीआर में लागू हो गया है। GRAP के चरण IV के तहत उपायों में दिल्ली में ट्रक यातायात के प्रवेश को रोकना (आवश्यक वस्तुओं को ले जाने वाले / आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले ट्रकों को छोड़कर) और निर्माण और विध्वंस गतिविधियों पर प्रतिबंध शामिल है।

08:31 (IST) 18 Nov 2024
Delhi pollution LIVE updates: दिल्ली के कई हिस्सों में AQI 450 पार

दिल्ली के कई हिस्सों में धुंध की घनी परत छाई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार, यहां वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है। जिन प्रमुख क्षेत्रों में AQI 450 से ऊपर दर्ज किया गया, उनमें पंजाबी बाग, मुंडका और अशोक विहार में AQI सबसे खराब 495 है।

08:01 (IST) 18 Nov 2024
Weather Update LIVE: यमुना की सतह पर जहरीली झाग की परत

दिल्ली में यमुना नदी की सतह पर जहरीली झाग की परत देखी गई।

08:00 (IST) 18 Nov 2024
Weather Forecast LIVE: मुंबई में एयर क्वालिटी खराब

महाराष्ट्र के मुंबई शहर में वायु गुणवत्ता लगातार खराब होने से धुंध की परत छाई हुई है।

07:58 (IST) 18 Nov 2024
IMD Weather Forecast LIVE: दिल्ली-हरियाणा में धुंध की चादर

हरियाणा के अंबाला शहर में आज सुबह धुंध की परत छाई दिखी। उत्तर प्रदेश के आगरा के कुछ हिस्सों में धुंध की परत देखने को मिली। वहीं, दिल्ली में धुंध के बीच ट्रेनों का आवागमन जारी है।

07:49 (IST) 18 Nov 2024
IMD Weather Forecast Today: वायु प्रदूषण से लोगों की आंखों में जलन

कालिंदी कुंज में यमुना नदी में तैरते हुए झाग पर स्थानीय निवासी रामाशीष पासवान ने कहा कि मैं यहां 20 साल से रह रहा हूं। इससे (वायु प्रदूषण) आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत, खांसी और जुकाम होता है। यहां प्रदूषण बहुत ज़्यादा है। पानी भी प्रदूषित है। अब हम इसके आदी हो चुके हैं। लेकिन कोई नया व्यक्ति यहां नहीं रह पाएगा, वो तुरंत बीमार पड़ जाएगा।

शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी और निजी विद्यालयों के प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि नौवीं और 11वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन कक्षाएं अगले आदेश तक न हों। शिक्षा निदेशालय ने एक परिपत्र में कहा, ‘‘दिल्ली में शिक्षा निदेशालय, एमसीडी (दिल्ली नगर निगम), एनडीएमसी (नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद) और डीसीबी के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त व गैर-सहायता प्राप्त निजी मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रमुखों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया जाता है कि नौवीं और 11वीं कक्षा तक के सभी विद्यार्थियों के लिए स्कूल 18 नवंबर से अगले आदेश तक बंद कर दिये जाएं।’’ परिपत्र के मुताबिक, 10वीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं जारी रहेंगी।