दिल्ली एनसीआर में अचानक मौसम के बदलने से आम लोगों को राहत मिली है। तेज़ हवाओं और काली घटाओं के बाद हुई हल्की बारिश ने लोगों की मौज ला दी है। मौसम विभाग के मुताबिक दोपहर के मुकाबले शाम को बारिश के असर से तापमान अच्छा खासा गिर गया है। विभाग ने मौसम आगे कैसा रहेगा इसकी भी जानकारी दी है।

मौसम विभाग का कहना है कि बुधवार को भी दिन में तेज हवाओं के साथ बादल छाए रह सकते हैं। तापमान में गिरावट की संभावना भी जताई जा रही है।

‘तेज़ हवाओं से करें बचाव’

मौसम विभाग ने इस दौरान एक सलाह भी जारी की है। जिसमें कहा गया है कि तेज हवाएं पेड़ों के गिरने का कारण बन सकती हैं। खड़ी फसलों के लिए खतरा पैदा करती हैं और चेतावनी दी गई है कि कमजोर और कच्चे घरों को नुकसान भी पहुंचा सकती हैं। इसलिए आम नागरिक पूरी तरह सावधान रहें। आईएमडी ने अपनी सलाह में कहा, “आम लोग घर के अंदर रहें। खिड़कियों और दरवाजों को सुरक्षित रखें और बेवजह बाहर निकलने से बचें। पेड़ों और कमजोर घरों से उचित दूरी बनाए रखें।”

मौसम विभाग ने कहा है कि आज रात में भी अगले दो घंटों के भीतर पूरे दिल्ली और एनसीआर के आसपास के इलाकों में 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी, बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग का कहना है कि कल और परसो भी मौसम में बदलाव रह सकता है और आम लोगों को गर्मी से राहत मिल सकती है। हल्की बारिश होने की भी संभावना है। दिल्ली में बारिश के बाद गर्मी से काफी राहत मिली है। 15 अप्रैल के बाद से गर्मी ने तेज़ी दिखाई है।

दिल्ली के अलावा राजस्थान, हरियाणा और पड़ोसी राज्यों में भी मौसम बदला है। हरियाणा के के पंचूकला और फतेहाबाद इलाकों में भी बारिश देखी गई है।