दिल्ली-NCR में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू हो गया है। गुरुवार सुबह दिल्ली,नोएडा और फरीदाबाद समेत एनसीआर के कई इलाकों में जोरदार बारिश देखने को मिली। सुबह से ही बारिश के कारण घना अंधेरा छा गया। दो दिन से हो रही लगातार बारिश के बाद लोगों को उसम के थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को दिनभर बादल छाए रहेंगे। इस सप्ताह में बचे हुए बाकी दिनों में भी दिल्ली में बरसात के आसार हैं। आईएमडी के मुताबिक यूपी के कई शहरों में अगले तीन-चार दिन बारिश के आसार हैं। पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। पहाड़ी राज्य हिमाचल और उत्तराखंड में भी मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

Live Updates
15:14 (IST) 24 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 24 जुलाई LIVE: एमपी के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट

एमपी में भारी बारिश जारी है। दमोद जिले में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। दमोह के कई इलाकों में भारी बारिश के कारण जलभराव देखने को मिल रहा है। इसके चलते घरों में फंसे 27 लोगों का रेस्क्यू कर एसडीआरएफ की टीम ने नाव की मदद से बाहर निकाला।

13:55 (IST) 24 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 24 जुलाई LIVE: गुजरात में बाढ़ का कहर, स्कूल-कॉलेज बंद

गुजरात में बाढ़ का कहर जारी है। लगातार बारिश के कारण कई नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में तेज बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। गुजरात में अंबिका, कावेरी और पूर्णा नदी में बाढ़ आ गई है। इसके कारण स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। एनडीआरएफ की टीम अलर्ट मोड में है। मौसम विभाग ने दक्षिण गुजरात और सौराष्ट्र में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। द्वारका जिले में बारिश ने पिछले 30 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

13:07 (IST) 24 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 24 जुलाई LIVE: इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने हरियाणा, उत्तराखंड, यूपी, पंजाब, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा और ओडिशा आदि राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के मुताबिक 26 जुलाई तक यहां बारिश की संभावना बनी रहेगी।

11:36 (IST) 24 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 24 जुलाई LIVE: उत्तराखंड में बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टी

उत्तराखंड के कई इलाकों में पिछले काफी दिनों से बारिश का कहर जारी है। देहरादून में लगातार बारिश हो रही है। यहां बारिश के कारण स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाये रह सकते हैं। देहरादून समेत तीन जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। बता दें कि उत्तराखंड में अगले दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

10:40 (IST) 24 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 24 जुलाई LIVE: इन राज्यों में आज बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक 26 जुलाई तक गुजरात राज्य, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र ,ओडिशा, कर्नाटक, पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश और केरल और माहे में तेज बारिश होगी। इसके लिए IMD ने रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

09:27 (IST) 24 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 24 जुलाई LIVE: दिल्ली-नोएडा में कई जगह लगा जाम

दिल्ली और नोएडा में बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव देखने को मिला है। नोएडा में सेक्टर-44 और सेक्टर-62 के पास भारी जाम देखने को मिला। वहीं दिल्ली में निगमबोध घाट, मयूर विहार, कालिंदी कुंज आदि इलाकों में जलभराव के के कारण जाम देखने को मिला।

09:10 (IST) 24 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 24 जुलाई LIVE: गुजरात के द्वारका में मकान ढहने से तीन की मौत

गुजरात के द्वारका में भारी बारिश का कहर जारी है। यहां मकान खंभालिया इलाके में बारिश के कारण एक मकान ढह गया। एनडीआरएफ की टीम ने यहां रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। मकान ढहने से तीन महिलाओं की मौत हो गई है। तीनों के शवों को निकाला जा चुका है।

08:46 (IST) 24 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 24 जुलाई LIVE: गुजरात में बारिश से नदियां उफान पर

गुजरात में भारी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। मौसम विभाग की ओर से राज्य के कुछ इलाकों में 26 जुलाई तक लगातार 4 दिनों तक भारी से अतिवर्षा की भविष्यवाणी की गई है। कच्छ इलाके में जोरदार बारिश हो रही है। यहां नदियां उफान पर हैं। इसके अलावा जामजोधपुर के सोगाथी बांध में भी दरार आ गई है। वलसाड इलाके में औरंगा, पार, कोलक, दमनगंगा, मान नदी, तन नदी समेत सभी नदियां उफान पर हैं। यहां एनडीआरएफ की एक टीम को स्टैंडबाय पर रखा गया है।

08:03 (IST) 24 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 24 जुलाई LIVE: हिमाचल में भारी बारिश से कई सड़कें बंद

हिमाचल प्रदेश में बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हिमाचल प्रदेश में मौसम के ऑरेंज अलर्ट के बीच सोमवार रात को कांगड़ा, धर्मशाला, पालमपुर और धौलाकुआं में भारी बारिश हुई। यहां बारिश के कारण 25 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं। इसके अलावा बिजली व्यवस्था पर भी इसका असर पड़ा है। मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

08:01 (IST) 24 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 24 जुलाई LIVE: दिल्ली-एनसीआर में दिन में ही छाया अंधेरा

बुधवार को सुबह से ही बारिश के कारण लोगों को ऑफिस जाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह से ही घना अंधेरा छा गया। इस दौरान सड़क पर वाहन रेंगते दिखाई दिए। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को आया नगर सर्वाधिक गर्म इलाका रहा। यहां अधिकतम 35.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। वहीं, पालम व लोधी रोड में 35, रिज में 33.8 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया। सबसे कम न्यूनतम तापमान रिज में 22.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

07:59 (IST) 24 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 24 जुलाई LIVE: दिल्ली-नोएडा में झमाझम बारिश

दिल्ली-नोएडा समेत एनसीआर के कई शहरों में बुधवार सुबह जोरदार बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में आश्रम, डीएनडी, कालिंदी कुंज और मयूर विहार समेत कई इलाकों में जलभराव के कारण जाम देखने को मिला। वहीं नोएडा में भी कई इलाकों में जोरदार बारिश हुई।