दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। हालांकि सोमवार सुबह हुई बारिश ने लोगों को थोड़ी राहत दी। यूपी और बिहार में भी बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि पूर्वोत्तर भारत में अगले दो दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह, 15 से 17 जुलाई के दौरान कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में भारी से बहुत भारी वर्षा होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 15 जुलाई से 16 जुलाई तक मध्य महाराष्ट्र के साथ-साथ कोंकण, गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश होगी। इसके अलावा कर्नाटक और तटीय कर्नाटक में 15 जुलाई को बारिश होगी। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए गुजरात के कच्छ और सौराष्ट्र में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

Live Updates

महाराष्ट-कर्नाटक समेत पांच राज्यों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम की अपडेट्स के लिए जुड़े रहिये जनसत्ता डॉट कॉम के साथ…

14:27 (IST) 14 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जुलाई LIVE: उत्तराखंड में बारिश का अनुमान

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जुलाई LIVE: पहाड़ी राज्य में मानसूनी गतिविधियां जारी हैं। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कहीं पर ज्यादा तो कहीं पर कम बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान भी जताया है।

13:45 (IST) 14 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जुलाई LIVE: आने वाले दिनों में इन दिनों में होगी बारिश

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जुलाई LIVE: मौसम की स्थिति पर आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ नरेश कुमार ने कहा कि आज से मानसून नीचे की ओर जा रहा है। हम आने वाले दिनों के लिए तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण गोवा के लिए रेड अलर्ट जारी कर रहे हैं। वहां 20 सेमी से अधिक बारिश हो सकती है। आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होगी। दिल्ली के लिए कोई अलर्ट नहीं है।

13:42 (IST) 14 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जुलाई LIVE: यूपी के कई जिलों में बाढ़ से परेशान लोग

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जुलाई LIVE: उत्तर प्रदेश में बारिश कहर बरपा रही है। यहां 17 जिलों में बाढ़ ने भी कहर मचा रखा है। बाढ़ की वजह से इन 17 जिलों से जुड़े 97 गांवों पर असर पड़ा है। गावों से शहरों का संपर्क कट चुका है। इस कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

13:03 (IST) 14 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जुलाई LIVE: पंजाब में तापमान में बढ़ोतरी

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जुलाई LIVE: पंजाब में दो दिन तक सक्रिय रहे मानसून के बाद तापमान में फिर बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि, राज्य के कुछ इलाकों में जमकर बारिश हो सकती है।

12:59 (IST) 14 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जुलाई LIVE: छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जुलाई LIVE: छत्तीसगढ़ में आगामी तीन- चार दिनों तक ज्यादातर जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा सकती है।

12:48 (IST) 14 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जुलाई LIVE: मध्य प्रदेश में बारिश के आसार

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जुलाई LIVE: मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, निवाड़ी में ओरछा, छतरपुर में खजुराहो, पन्ना, दमोह, सतना में चित्रकूट, अशोकनगर, भोपाल, सागर, खंडवा, खरगोन, बैतूल, गुना, राजगढ़, देवास, सिवनी, बालाघाट, उमरिया, शहडोल, कटनी, दतिया में रतनपुर, विदिशा में उदयगिरि, रायसेन में भीमबेटका और सांची, सीहोर, रतलाम, शाजापुर, आगर मालवा में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

12:36 (IST) 14 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जुलाई LIVE: इन राज्यों में बारिश के आसार

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जुलाई LIVE: हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के अलग-अलग राज्यों में बिजली गिरने के साथ गरज के साथ बारिश होने की संभावना है।

12:27 (IST) 14 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जुलाई LIVE: मुंबई में भारी बारिश

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जुलाई LIVE: महाराष्ट्र के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। इसकी वजह सेआईएमडी ने अलग-अलग जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मुंबई में शहर के कई इलाकों में भयंकर जलभराव हो गया। भारी बारिश के कारण अंधेरी सबवे और छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास के इलाकों समेत कई इलाकों पर असर पड़ा।

12:21 (IST) 14 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जुलाई LIVE: हिमाचल में बदला मौसम का मिजाज

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जुलाई LIVE: हिमाचल प्रदेश में मानसून की रफ्तार में कमी आई है। एक हफ्ते से राज्य में कहीं भी भारी बारिश नहीं हुई है। राजधानी शिमला में पिछले दो-तीन दिनों से धूप खिल रही है।

12:18 (IST) 14 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जुलाई LIVE: आज बिहार के 4 जिलों में बारिश की संभावना

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जुलाई LIVE: पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक कमल सिंह गुप्ता के अनुसार आज बिहार के 04 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है वहीं उत्तर मध्य, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण मध्य बिहार के जिलों के कुछ जगहों पर हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।

12:15 (IST) 14 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जुलाई LIVE: राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 14 जुलाई LIVE: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का अनुमान जताया गया है। पिछले 24 घंटों में 13.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। वहीं, आज का न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।