राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह बादल छाए रहे। हालांकि दिन में धूप से तापमान भी बढ़ गया। मौसम में बदलाव से दिन की ठंड खत्म हो गई है। रात और भोर में तापमान कम रहने से हल्की ठंड है। आईएमडी के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 0.9 मिमी बारिश हुई। राजधानी में शाम 5.30 बजे आर्द्रता का स्तर 55 प्रतिशत दर्ज किया गया। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार को दिल्ली में शाम छह बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 158 के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया।
आज की ताजा खबर | Delhi LIVE News Updates
उत्तराखंड में गुरुवार को ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हिमपात और निचले इलाकों में बारिश से ठंड लौट आई। देहरादून, ऋषिकेश और हरिद्वार में दिन भर बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई। गंगोत्री, यमुनोत्री और हरसिल में भारी हिमपात हुआ, जबकि खरसाली और जानकीचट्टी में भी सुबह से बर्फबारी जारी रही। बदरीनाथ, केदारनाथ और औली में ताजा हिमपात के कारण पर्यटक उत्साहित नजर आए।
श्रीनगर में पर्यटक स्थलों समेत कई ऊंचाई वाले इलाकों में बृहस्पतिवार को हिमपात की ताजा घटना दर्ज की गई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश दर्ज की गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। इस बारिश से घाटी में वर्षा की भारी कमी में कुछ सुधार होने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि गुलमर्ग, सोनमर्ग और पहलगाम के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों के साथ-साथ बडगाम जिले के दूधपथरी में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि शोपियां के हीरपोरा इलाके और बारामुला के उरी में भी हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। कश्मीर में इस साल ज्यादातर शुष्क सर्दी की वजह से जनवरी व फरवरी के महीनों में लगभग 80 प्रतिशत वर्षा की कमी दर्ज की गई।
झारखंड में गुरुवार सुबह कुछ हिस्सों में बारिश हुई, जबकि अन्य कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य की राजधानी रांची, खूंटी, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां और पश्चिमी सिंहभूम में बादलों की गरज के साथ बारिश हुई।
आईएमडी ने पश्चिम बंगाल में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की चेतावनी दी है। विभाग ने कहा है कि कोलकाता, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, हावड़ा, नदिया, उत्तर और दक्षिण 24 परगना जिलों में हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने बताया कि सुबह पश्चिमी जिलों पुरुलिया, बांकुड़ा और बीरभूम में कुछ स्थानों पर बारिश हुई।
राजस्थान के कई इलाकों में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से बीते चौबीस घंटे में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को सुबह तक बीते चौबीस घंटे के दौरान झुंझूनू के उदयपुर वाटी में 19 मिलीमीटर, सीकर के फतेहपुर में 16 मिमी., गंगानगर में 15.1 मिमी., खेतड़ी में 13 मिमी. बारिश हुई।
बिहार में अगले कुछ दिनों में मौसम में बदलाव होने की संभावना है। राज्य में पिछले कुछ दिनों से तापमान में कभी कमी और कभी तेजी दिख रही है। आईएमडी का अनुमान है कि अगले दो दिनों में तापमान में तेजी से बदलाव होने की संभावना है।
दिल्ली केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 164 के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया।
दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 3.2 डिग्री सेल्सियस अधिक है।
गुरुवार को मौसम में बदलाव की वजह से कई जगह बारिश होने की संभावना बढ़ गई है। हरियाणा के यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना, करनाल, असंध, सफीदों, बरवाला, जींद, सोहना, पलवल, नूंह, औरंगाबाद और होडल में भी बारिश हो सकती है।
सिक्किम के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात के कारण एक प्रमुख सड़क अवरुद्ध हो गई है, जो पर्यटकों को चीन सीमा पर स्थित नाथू ला दर्रे और एक सैनिक के स्मारक न्यू बाबा मंदिर जैसे लोकप्रिय स्थलों तक ले जाती है।
राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। अगले कुछ दिनों में राज्य में न्यूनतम एवं अधिकतम तापमान में तीन-चार डिग्री गिरावट होने की संभावना है।
