दिल्ली-एनसीआर बादलों की लुकाछिपी जारी है। मंगलवार को दिल्ली-नोएडा समेत एनसीआर के कई इलाकों में बारिश से मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग ने बुधवार को भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मुंबई में भी लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में जलभराव की स्थिति देखने को मिली है। दूसरी तरफ यूपी और उत्तराखंड में भी भारी बारिश हो रही है। उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर दो लोगों की मौत हो गई। उत्तराखंड में बारिश के कारण कई जगह पहाड़ खिसकने के मामले भी सामने आए हैं।
आज का मौसम कैसे रहेगा: यहां देखें अपने शहर के मौसम का हाल
आज का मौसम 10 जुलाई LIVE: मौसम विभाग ने आगे कहा कि 10 और 14 जुलाई को अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में भी भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। झारखंड में 11 और 12 जुलाई को भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। ओडिशा में 12 और 14 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है। नागालैंड और मणिपुर में 10, 11 और 14 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है।
आज का मौसम 10 जुलाई LIVE: आईएमडी की वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा कि मौजूदा हालात पर नजर डालें तो मॉनसून ट्रफ की सतह अभी भी बंगाल की खाड़ी में बनी हुई है। इसकी वजह से उत्तर भारत में नमी अभी भी थोड़ी बनी हुई है। लेकिन मॉनसून ट्रफ अब ऊपर की तरफ बढ़ने लगा है। इसकी वजह से उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी। सिक्किम और मेघालय में कल ज्यादा बारिश होने के आसार हैं।
आज का मौसम 10 जुलाई LIVE: मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक उत्तर बंगाल में मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया है, जिससे पिछले कई दिनों से भारी बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है।
आज का मौसम 10 जुलाई LIVE: बीते दिनों हुई भारी बारिश ने उत्तराखंड में जमकर कहर बरपाया है। हालांकि, अब बारिश से कुछ राहत मिलने के आसार हैं। लेकिन कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए है।
आज का मौसम 10 जुलाई LIVE: पंजाब में मौसम बदल गया है। मौसम विभाग ने अगले तीन घंटों के लिए तरनतारन, कपूरथला, अमृतसर, गुरदासपुर में मध्यम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही बिजली गिरने और 30 से 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है।
आज का मौसम 10 जुलाई LIVE: हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के कारण 28 सड़कें बंद हो गई। इनमें मंडी में आठ, शिमला में छह, सिरमारू में पांच, कांगड़ा में चार, किन्नौर में तीन और कुल्लू जिले में दो सड़कें शामिल हैं।
आज का मौसम 10 जुलाई LIVE: आईएमडी के मुताबिक, अगले 24 घंटे के दौरान मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम, बैतूल, रीवा, मऊगंज, सतना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, मैहर, पांढुरना जिलों में और खरगौन, बड़वानी, अलिराजपुर, झाबुआ, भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, हरदा और बुरहानपुर खंडवा में बारिश के आसार हैं।
यूपी में मौसम ने अचानक करवट बदल लिया है। कई दिनों से तापमान में कमी देखी जा रही है। बारिश के बाद से अचानक उमस भरी गर्मी ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। मौसम विभाग के मुताबिक लखनऊ और आसपास के जिलों में बुधवार को बादल छाए रहने के आसार हैं। आगामी 24 घंटे में मध्यम बारिश होने की संभावना है।
आज का मौसम 9 जुलाई LIVE: उत्तर के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है। इसी बीच बुधवार को गाजियाबाद में भी बारिश देखने को मिली।
आज का मौसम 9 जुलाई LIVE: जोशीमठ-बद्रीनाथ हाइवे NH-7 को बंद कर दिया गया है। वहीं चमोली में लैंडस्लाइड की घटना सामने आई है।
छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक यहां 3 से 5 दिन तक लगातार बारिश हो सकती है। 15 जुलाई तक यहां बारिश के आसार हैं। प्रदेश के 13 जिलों में अब तक औसत बारिश हो चुकी है। 20 जिलों में औसत से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। अब तक सबसे ज्यादा बारिश सुकमा जिले में हुई है. यहां 314.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है कि रायपुर और दुर्ग संभाग में फिलहाल मानसून की एक्टिवी कम रहने की संभावना है।. इसके बाद 13 जुलाई तक प्रदेश में एक बार फिर मानसून एक्टिव हो सकता है।
दिल्ली में मंगलवार को मानसून की अच्छी बारिश देखने को मिली है। मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार और शुक्रवार को भी दिल्ली में अच्छी बारिश हो सकती है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। राजधानी में इस बार मानसून का आगमन 28 जून को हुआ था। इस दिन 24 घंटे के भीतर 228 मिलीमीटर बारिश हुई थी। मंगलवार को हुई बारिश के बाद तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि सामान्य से तीन डिग्री कम है।
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में पिछले एक सप्ताह से जमकर बारिश हो रही है। इसकी वजह से अधिकतम तापमान 33-35 डिग्री और न्यूनतम पारा 22 डिग्री से 25 डिग्री सेल्सियस बना है। हालांकि, रविवार से लखनऊ और आसपास के जिलों में मानसून की रफ्तार धीमी हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले दो दिनों तक धूप के बीच बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। बूंदाबांदी और भारी बारिश के आसार नहीं हैं।
आईएमडी के सात दिवसीय पूर्वानुमान में बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई गई है और कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। हालांकि, बाद के दिनों में येलो अलर्ट जारी किया गया है और मध्यम बारिश की भविष्यवाणी की गई है। आईएमडी की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अगले पांच दिनों तक दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत में छिटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने का अनुमान है।
दिल्ली में बुधवार और गुरुवार को भी बारिश होने का आसार है। इसलिए मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है। मंगलवार को भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश देखने को मिली। 28 जून के बाद दिल्ली में यह दूसरी जोरदार बारिश थी। मंगलवार के दिन तापमान की बात करें तो इस दिन दिल्ली में अधिक तापमान 33.2 डिग्री रहा, जो कि सामान्य डिग्री से तीन डिग्री कम रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 27.2 डिग्री रहा, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम रहा। 11 और 12 जुलाई को मध्यम बारिश को देखते हुए मौसम विभाग की तरफ से येलो अलर्ट जारी किया गया है।
दिल्ली-नोएडा समेत एनसीआर में आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने बुधवार को दिनभर बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना जताई है। अगले 2 से 3 दिन ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। मंगलवार को एनसीआर के कई इलाकों में बारिश से तापमान में गिरावट देखने को मिली।
आज का मौसम 9 जुलाई LIVE: 11 और 12 जुलाई को ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चंबा, कांगड़ा, शिमला, सोलन और सिरमौर जिले के कई इलाकों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
आज का मौसम 9 जुलाई LIVE: मौसम विभाग की तरफ से बुरहानपुर, खंडवा, देवास, खरगोन, बड़वानी, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढूर्णा में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट है।
आज का मौसम 9 जुलाई LIVE: झारखंड के पलामू समेत चार जिलों में गरज के साथ बारिश होने के आसार हैं। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
आज का मौसम 9 जुलाई LIVE गुजरात में बारिश की भविष्यवाणी की गई है। अगले सात दिनों तक प्रदेश में बारिश की स्थिति बनी रहेगी। आज अमरेली जिले में सुबह से ही बारिश का मौसम बना हुआ है। राजुला, जाफराबाद, वाडिया, बगसरा के बाद अमरेली के ग्रामीण इलाकों में बारिश शुरू हो गई। देवराजिया, केरिया, सरमबदा, तारकटलाव, पिथवाजाल समेत ग्रामीण इलाकों में बारिश हुई है।
आज का मौसम 9 जुलाई LIVE: मौसम विभाग के अनुसार आगामी दो-तीन दिन जयपुर, जोधपुर उदयपुर, कोटा, अजमेर व बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश की गतिविधयां होने की प्रबल संभावना है।
आज का मौसम 9 जुलाई LIVE: उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर गिर रही है। वहां पर कई जगहों पर नदियां उफान पर हैं। वहीं बारिश ने पहाड़ी इलाकों में रहने वालों को भी काफी परेशान कर रही है।
आज का मौसम 9 जुलाई LIVE: मुंबई में भारी बारिश के कारण न केवल सड़क और रेल यातायात बल्कि हवाई यातायात भी बाधित हुआ है। सोमवार को एक दिन की रोक के बाद, छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (सीएसएमआईए) पर रनवे संचालन मंगलवार को फिर से शुरू हो गया।
आज का मौसम 9 जुलाई LIVE: उत्तर बंगाल के पांच जिलों में मंगलवार सुबह से ही बारिश हो रही है। इनमें अलीपुरद्वार और कूचबिहार भी शामिल है। आईएमडी के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून हिमालय से सटे पश्चिम बंगाल में सक्रिय है।
आज का मौसम 9 जुलाई LIVE: बीते चौबीस घंटों के दौरान जयपुर और सवाई माधोपुर जिले में जमकर बारिश हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, इससे अभी जल्दी राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।
आज का मौसम 9 जुलाई LIVE: भारतीय मौसम विभाग ने पूर्वानुमान लगाया है कि दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में अगले पांच दिनों में बारिश होगी।
मुंबई में मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित है। कई इलाकों में जलभराव के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। रेलवे ट्रेक पर पानी भरने की वजह से मुंबई की लाइफलाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है। 9 जुलाई को हाई टाइड और भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।
दिल्ली में बूंदाबांदी से हवा की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ है। मयूर विहार में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक अधिकतम तापमान चार डिग्री कम 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री नीचे 25.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। मौसम विभाग के मुताबिक पालम सर्वाधिक गर्म इलाका रहा। यहां अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। वहीं, आया नगर में 31.8, लोदी रोड व रिज में 31 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया। सबसे कम न्यूनतम तापमान रिज में 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में अगले 24 घंटे के दौरान हल्की से मध्यम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो इस महीने 14 जुलाई तक बारिश वाला मौसम रहेगा। मौसम विभाग की ओर से 11 और 12 जुलाई को दिल्ली एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में भी 11 और 12 जुलाई को झमाझम बारिश के आसार हैं।