दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है। ऐसे में लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने लोगों को थोड़ी राहत दी है। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को मौसम के बदलने की उम्मीद जताई है। विभाग ने बुधवार के लिए मध्यम से हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की ट्रफ लाइन दिल्ली के पास से गुजरेगी, इसलिए अगले कुछ दिनों में तेज बारिश होने के आसार हैं। वहीं यूपी में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। आईएमडी ने कहा कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, गंगीय पश्चिम बंगाल, रायलसीमा और तमिलनाडु में अगले 24 घंटों के अंदर हल्की बारिश संभव है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी इस सप्ताह ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। नेपाल में हो रही बारिश के कारण यूपी में नदियां उफान पर हैं।

Live Updates
19:55 (IST) 17 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: केरल में भारी बारिश की संभावना

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: भारतीय मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि केरल में अगले पांच दिनों तक गरज और बिजली के साथ मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने राज्य के एक जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

19:26 (IST) 17 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: दिल्ली में बारिश कब होगी

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर को लेकर कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आने वाले सात दिनों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।

19:02 (IST) 17 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: दक्षिण बंगाल में बारिश का पुर्वानुमान

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: आईएमडी की जानकारी में कहा गया है कि 19 जुलाई को दक्षिण बंगाल में बारिश हो सकती है। आंधी तूफान का भी पूर्वानुमान है।

18:14 (IST) 17 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में बुधवार को हल्की बारिश हुई। आईएमडी ने अगले चार दिन अलग-अलग इलाकों में भारी बारिश का अनुमान जताया है।

17:59 (IST) 17 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: राजस्थान में येलो अलर्ट जारी

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: आईएमडी ने जयपुर, दौसा, , अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, झुंझुनू, चूरू, सीकर, नागौर, अजमेर, पाली भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, बाड़मेर, जालौर, सिरोही जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

17:24 (IST) 17 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: झारखंड में अगले तीन घंटे में बारिश के आसार

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: झारखंड के पूर्वी सिंघभूम, खूंटी, रांची, सराईकेला-खरसावां, पश्चिम सिंघभूम जिले के कुछ हिस्सों में अगले तीन से चार घंटे में बारिश होने की संभावना है।

16:58 (IST) 17 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: एमपी के कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के एक्टिव होने से मध्य प्रदेश के बड़े हिस्से में बारिश का दौर जारी है। इस बीच आज बुधवार को आगामी 24 घंटों के लिए भोपाल, इंदौर, उज्जैन समेत सूबे के 18 जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

16:12 (IST) 17 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: महाराष्ट्र के इन जिलों में बारिश का अनुमान

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: राज्य में भारी बारिश जारी है। अगले दो से तीन दिनों में कोंकण क्षेत्र में भारी बारिश होने की संभावना है। मुंबई, पुणे, कोल्हापुर, सतारा, पालघर और ठाणे जिलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले घंटों में पुणे, सतारा, सांगली, कोल्हापुर, धाराशिव, सोलापुर, लातूर और सिंधुदुर्ग जिलों के अलग-अलग इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है। मुंबई, ठाणे, जलगांव, धुले, रायगढ़, रत्नागिरी, नंदुरबार, औरंगाबाद, जालना और नांदेड़ जिलों में हल्की बारिश का अनुमान है।

15:17 (IST) 17 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: यूपी को लेकर जारी हुआ अलर्ट

उत्तर प्रदेश के लिए मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले पांच दिनों तक बारिश जारी रहेगी, लेकिन 20 और 21 जुलाई को बहुत भारी बारिश होगी। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, साउथ इंटीरियर कर्नाटक, केरल, माहे, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, सौराष्ट्र, कच्छ, असम, मेघालय, पूर्वी राजस्थान, तटीय कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश आदि में भारी बारिश हुई।

15:06 (IST) 17 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: अगले 24 घंटे कहां होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटे में तेलंगाना के कुछ हिस्सों, उत्तरी आंतरिक कर्नाटक, कोंकण और गोवा, दक्षिण गुजरात और तटीय कर्नाटक में मध्यम से भारी बारिश के साथ कुछ बार बहुत भारी बारिश संभव है। इसके साथ ही केरल, विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, दक्षिणी मध्य प्रदेश, गुजरात, दक्षिणी मध्य प्रदेश, और पूर्वोत्तर भारत में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है।

14:04 (IST) 17 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: दिल्ली में आज और कल होगी बारिश

उमस भरी गर्मी के बीच मौसम विभाग ने राहत भरी खबर दी है। आईएमडी ने 17 और 18 जुलाई को दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है।

13:27 (IST) 17 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: यूपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल

यूपी में झमाझम बारिश के बाद अब मानसून थोड़ा कमजोर पड़ गया है। लखनऊ में तेज धूप होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन-चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है। बुधवार और गुरुवार को भी बादलों की आवाजाही के बीच धूप होगी। बारिश के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार से मौसम एक बार फिर करवट लेगा और बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने बुधवार के लिए मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, शाहजहांपुर, जालौन, हमीरपुर और झांसी में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

12:56 (IST) 17 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: बिहार में कमजोर हुआ मानसून

बिहार में मानसून पहले के मुकाबले थोड़ा कमजोर पड़ा है। मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान बारिश की संभावनाएं न के बराबर बतायी जा रही हैं। आईएमडी पटना की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 17 जुलाई को राज्य के उत्तर-पूर्व, उत्तर-पश्चिम और दक्षिण-पूर्व के क्षेत्रों में कई स्थानों पर बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी और उससे सटे क्षेत्र में कम दबाव का केंद्र बना हुआ है। इसकी वजह से बिहार में मानसून में कुछ विलंब संभव है। 22-23 जुलाई से बिहार में एक बार फिर मानसून की बारिश का दौर शुरू हो सकता है।

12:13 (IST) 17 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: दिल्ली और यूपी को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग ने दिल्ली और मुंबई में आज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली के लिए आज येलो अलर्ट जारी किया गया है। हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में गरज के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है। वहीं यूपी में 19 जुलाई से से यहां का मौसम बदलेगा और 35 जिलों में बरसात का दौर फिर शुरू होगा।

11:14 (IST) 17 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: अगले 3 घंटों के लिए देहरादून और हरिद्वार में ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तराखंड के देहरादून और हरिद्वार में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 घंटे में इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। इसे देखने हुए यात्रियों को भी अलर्ट किया गया है। एसडीआरएफ की टीम भी अलर्ट मोड में है।

10:45 (IST) 17 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: इन राज्यों में बारिश का रेड और ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने बुधवार को कई राज्यों के लिए बारिश का रेड और ऑरेंट अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिनों के दौरान कई राज्यों के लिए भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। 18 और 19 जुलाई को कोंकण और गोवा में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। फिर 18-20 जुलाई के दौरान मध्य महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में बारिश होगी।

10:09 (IST) 17 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट के बाद यात्रियों के लिए चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग ने यात्रियों को अपनी यात्रा को लेकर अलर्ट रहने को कहा गया है। मौसम विभाग के मुताबिक अगर यात्रा जरूरी ना हो तो उसे टालने को भी कहा गया है।

09:53 (IST) 17 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: हरियाणा के अंबाला में हो रही झमाझम बारिश

बुधवार को हरियाणा के अंबाला में झमाझम बारिश देखने को मिली। सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने बुधवार को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था। हरियाणा के कई शहरों में आज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी आज बारिश हो सकती है।

09:44 (IST) 17 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के मुताबिक कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार है। मौसम विभाग ने पिथौरागढ़ और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी रुद्रप्रयाग, चमोली, चंपावत और नैनीताल में भी कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

09:17 (IST) 17 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: अगले 5 दिन इन राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक और केरल और माहे में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। IMD ने इन राज्यों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पहाड़ी इलाकों जैसे हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है।मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों के दौरान मध्य भारत में मानसून के एक्टिव रहने की संभावना जताई है।

08:40 (IST) 17 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: आज इन राज्यों में होगी बारिश

दिल्ली एनसीआर में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया गया है। दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में गरज के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो शुक्रवार (19 जुलाई) से यहां का मौसम बदलेगा और 35 जिलों में बरसात का दौर फिर शुरू होगा। लखनऊ के आसपास और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार है।

07:50 (IST) 17 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 17 जुलाई LIVE: दिल्ली-एनसीआर में आज हो सकती है झमाझम बारिश

दिल्ली-एनसीआर में आज झमाझम बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग की मानें तो बुधवार को लोगों को राहत मिल सकती है। बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। आईएमडी के सात दिवसीय पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी में अगले दो दिनों के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है।

23:31 (IST) 16 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 16 जुलाई LIVE: दिल्ली एनसीआर में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर में 22 जुलाई तक बूंदाबादी और बारिश वाला मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग ने 21 और 22 जुलाई को दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के साथ बारिश के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।

20:34 (IST) 16 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 16 जुलाई LIVE: हिमाचल में 21 जुलाई तक बारिश

हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पूरे सप्ताह के लिए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में 21 जुलाई तक बारिश का अनुमान जताया है।

20:27 (IST) 16 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 16 जुलाई LIVE: यूपी में बारिश को लेकर अलर्ट

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कल उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। इस पूरे सप्ताह यूपी में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

19:32 (IST) 16 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 16 जुलाई LIVE: यूपी के 25 जिलों में बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। इसी क्रम में मौसम विभाग ने 25 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के कई जिलों में बारिश के कारण पहले से ही जन जीवन अस्त-व्यस्त है।

18:57 (IST) 16 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 16 जुलाई LIVE: नोएडा में भी हो सकती है बारिश

नोएडा में बुधवार को झमाझम बारिश हो सकती है। नोएडा का न्यूनतम तापमान 33 डिग्री और अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

18:57 (IST) 16 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 16 जुलाई LIVE: दिल्ली में हो सकती तेज बारिश

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को झमाझम बारिश हो सकती है। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

16:11 (IST) 16 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 16 जुलाई LIVE: दिल्ली में दो दिन तेज बारिश का अलर्ट

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 16 जुलाई LIVE: IMD के अनुसार, दिल्ली में आज यानी 16 जुलाई को हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं 17 और 18 जुलाई को तेज बारिश हो सकती है। उसके बाद 19 जुलाई से 22 जुलाई तक फिर से हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। इसके अलावा इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।

12:50 (IST) 16 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 16 जुलाई LIVE: मुंबई में झीलों का जलस्तर 2023 के स्तर को पार कर गया

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 16 जुलाई LIVE: मंगलवार सुबह शहर को जलापूर्ति करने वाली सात झीलों में जल भंडार 36.87 प्रतिशत तक पहुंच गया, जो 5.33 लाख मिलियन लीटर है। पिछले साल इसी दिन झील का स्तर 32.52 प्रतिशत तक पहुंच गया था, जबकि 2022 में जल भंडार कुल क्षमता का 78 प्रतिशत हो गया था।