दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में उमस भरी गर्मी परेशान कर रही है। ऐसे में लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने लोगों को थोड़ी राहत दी है। भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने बुधवार को मौसम के बदलने की उम्मीद जताई है। विभाग ने बुधवार के लिए मध्यम से हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून की ट्रफ लाइन दिल्ली के पास से गुजरेगी, इसलिए अगले कुछ दिनों में तेज बारिश होने के आसार हैं। वहीं यूपी में भी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में अच्छी बारिश हो रही है। आईएमडी ने कहा कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, लद्दाख, जम्मू कश्मीर, गंगीय पश्चिम बंगाल, रायलसीमा और तमिलनाडु में अगले 24 घंटों के अंदर हल्की बारिश संभव है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी इस सप्ताह ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। नेपाल में हो रही बारिश के कारण यूपी में नदियां उफान पर हैं।

Live Updates
11:52 (IST) 16 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 16 जुलाई LIVE: मुंबई में भारी बारिश के कारण पेड़ और मकान गिरे, ऑरेंज अलर्ट जारी

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 16 जुलाई LIVE: ‘ऑरेंज’ अलर्ट के बावजूद, मुंबई में पिछले 24 घंटों में मध्यम बारिश दर्ज की गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के सांताक्रूज़ वेधशाला ने सोमवार और मंगलवार की सुबह के बीच 49 मिमी बारिश दर्ज की, जबकि कोलाबा स्टेशन पर 22 मिमी बारिश दर्ज की गई। नगर निकाय के अनुसार, शहर में पिछले 24 घंटों में पेड़ गिरने की 14 घटनाएं, आंशिक मकान गिरने की 8 घटनाएं और शॉर्ट सर्किट की 15 घटनाएं दर्ज की गईं। इन मामलों में कोई हताहत दर्ज नहीं किया गया।

11:50 (IST) 16 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 16 जुलाई LIVE: मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर बस दुर्घटना में 5 की मौत, 42 घायल

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 16 जुलाई LIVE: मुंबई पुणे एक्सप्रेसवे पर पनवेल में सोमवार रात हुई बस दुर्घटना में पांच लोगों की मौत हो गई, 42 घायल हो गए और सात की हालत गंभीर है।

09:30 (IST) 16 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 16 जुलाई LIVE: इन 19 राज्यों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने दिल्ली, यूपी, राजस्थान और महराष्ट्र समेत 19 राज्यों में अगले तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, झारखंड, ओडिशा, पूर्वोत्तर और दक्षिण के राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के डूरू इलाके में रविवार देर रात बादल फटने से बाढ़ आ गई।

09:21 (IST) 16 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 16 जुलाई LIVE: अगले 5 दिन इन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक अगले 5 दिन राजस्थान से लेकर पश्चिम बंगाल तक मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है। 19 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बहुत भारी बरिश हो सकती है , जबकि दिल्ली से सटे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में 17 और 18 जुलाई को भारी बारिश की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगिट-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी राजस्थान में अगले चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

09:19 (IST) 16 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 16 जुलाई LIVE: दिल्ली-एनसीआर में आज हो सकती है बारिश

मौसम विभाग ने आज दिल्ली-एनसीआर में बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान तापमान 39.44 डिग्री के आसपास रह सकता है। बुधवार को हल्की, गुरुवार को मध्यम, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, सोमवार को मौसम करवट बदलेगा और तेज बारिश हो सकती है। तापमान में धीरे-धीरे कमी आएगी और यह 32 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।

08:31 (IST) 16 Jul 2024
IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 16 जुलाई LIVE: प्रयागराज में बारिश के कारण बढ़े सब्जियों के दाम

IMD Weather Forecast Today, आज का मौसम 16 जुलाई LIVE: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बारिश के कारण सब्ज़ियों की कीमत में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है। एक खरीदार ने कहा, “सब्ज़ी की बढ़ती कीमत से परेशानी हो रही है। टमाटर खरीदा है जोकि 80 रुपए किलो बिक रहे हैं। पहले अधिक मात्रा में सब्ज़ियां खरीद रहे थे अब कम मात्रा में खरीद रहे हैं। बारिश के कारण सब्ज़ियों की कीमत बढ़ी है।”