Delhi-NCR Weather Updates: राजधानी दिल्ली में पिछसे कुछ दिनों से बादल छाए हुए हैं। लोगों को शुक्रवार को भी गर्मी से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली-एनसीआर समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कुछ इलाकों में धूलभरी आंधी और बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक 1 जून को दिल्ली में अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जो सामान्य से 7 डिग्री सेल्सियस कम रहा। आईएमडी के मुताबिक 2 जून यानी आज दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी और एमपी में भी धूल भरी आंधी के साथ ही बूंदाबांदी होगी। अगले तीन दिन तक ऐसा ही मौसम रहने ही संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली-एनसीआर (हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, बल्लभगढ़), झज्जर, फरुखनगर, सोहना, पलवल के कई स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर बिजली और तेज हवाओं (हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे ) के साथ ओले गिरने (Hailstorm) की संभावना जताई है।

आईएमडी ने आज जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और कर्नाटक में अलग-अलग जगहों पर बिजली और तेज आंधी (हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

इस सप्ताह के बाद बढ़ेगा तापमान

मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में इस सप्ताह के बाद तापमान में बढ़ोतरी शुरू हो जाएगी। मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को अधिकतम तापमान महज 32.7 डिग्री रहा। जानकारी के मुताबिक, पांच जून को तापमान 41 डिग्री पर पहुंच सकता है। इसके बाद आने वाले दिन काफी गर्म होंगे। तापमान में लगातार इजाफा होगा। 7 जून को आंधी व हल्की बारिश हो सकती है। लेकिन इसकी वजह से राहत की संभावना नहीं है। जून के पहले 10 दिनों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर लेगा।