Bangladeshi Illegal Migrants: भारत ने बांग्लादेश से स्पष्ट रूप से कहा है कि वह भारत में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों के खिलाफ कानून के मुताबिक कार्रवाई करेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत में बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक हैं और इन्हें उनके देश वापस भेजा जाना जरूरी है।
भारत ने बांग्लादेश से कहा है कि वह 2,369 लोगों की राष्ट्रीयता को वेरिफाई करे जिससे उन्हें उनके देश वापस भेजा जा सके। ये सभी लोग अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं।
रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों में से कई ऐसे हैं जो अपनी जेल की सजा पूरी कर चुके हैं और कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनकी राष्ट्रीयता का वेरिफिकेशन अभी तक नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि यह काम 2020 से रुका हुआ है। उन्होंने बांग्लादेश की सरकार से अपील की कि वह वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को तेज करे जिससे ऐसे लोगों को जिन्हें बांग्लादेश वापस भेजा जाना है उन्हें लेकर फैसला किया जा सके।
मथुरा में अवैध रूप से रह रहे 90 बांग्लादेशी नागरिक पकड़े गए
रणधीर जायसवाल ने कहा, “भारत में अवैध रूप से रह रहे विदेशियों, चाहे वे बांग्लादेशी नागरिक हों या कोई और, उनके साथ कानून के अनुसार निपटा जाएगा। हमारे यहां बड़ी संख्या में बांग्लादेशी नागरिक हैं, जिन्हें निर्वासित किया जाना आवश्यक है।”
दिल्ली में 121 संदिग्ध बांग्लादेशी हिरासत में
बताना होगा कि देश भर में कई राज्यों में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को लगातार हिरासत में लिया जा रहा है। दिल्ली में एक बड़ा अभियान चलाकर एक सप्ताह में 121 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत केंद्र में भेजा गया है। यह सभी लोग कुछ साल पहले अवैध रूप से सीमा पार कर भारत में आए थे और दिल्ली में कूड़ा बीनने या छोटा-मोटा काम कर रहे थे।
दिल्ली पुलिस की एक टीम ने अलीपुर, बवाना, नरेला, समयपुर बादली, स्वरूप नगर, भलस्वा डेरी और शाहबाद डेरी के इलाकों में अभियान चलाया और 831 संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिकों के दस्तावेजों की जांच की थी। इसमें पता चला कि 121 लोग पिछले तीन सालों से अवैध रूप से दिल्ली में रह रहे थे।
यह भी पढ़ें- भारतीय सेना के उन दो अधिकारियों की कहानी, जिन्हें प्रमोट करके बनाया गया था फील्ड मार्शल