भरतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) मद्रास मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग के अंतर्गत तीन नए स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू कर रहा है। ये पाठ्यक्रम 2023 शैक्षणिक सत्र से शुरू किए जाएंगे। पहले से मौजूद विकास अध्ययन और अंग्रेजी अध्ययन के अतिरिक्त अर्थशास्त्र को जोड़कर संस्थान स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों का दायरा बढ़ा रहा है और ये तीनों पाठ्यक्रम वर्तमान पांच वर्षीय एकीकृत स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के बजाय दो साल के होंगे।

हर पाठ्यक्रम में भारतीय विद्यार्थियों के लिए 25 सीटें होंगी। अतिरिक्त संख्या के आधार पर पाठ्यक्रमों में अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को भी प्रवेश दिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया मार्च/अप्रैल 2023 से शुरू होगी और कक्षाएं जुलाई 2023 में प्रारंभ हो जाएंगी। इन स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिले होंगे जिसकी जल्द घोषणा की जाएगी।

कौशल विकास कार्यक्रम से छात्राओं का होगा सशक्तिकरण

बैंकिंग और वित्तीय साक्षरता के क्षेत्र में कौशल विकास पाठ्यक्रम के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के ‘नान कालेजिएट महिला शिक्षा बोर्ड’ (एनसीवेब) की छात्राओं को सशक्त बनाने के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया गया था। यह कार्यक्रम बैंकिंग और वित्त उद्योग के क्षेत्र में लेखा कार्यकारी (रिकार्डिंग और रिपोर्टिंग) तैयार करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय कंप्यूटर केंद्र और आइसीटी अकादमी के संयुक्त सहयोग से आयोजित किया है।

सीसीएसयू में 20 से 27 जुलाई तक परीक्षाएं स्थगित

कांवड़ यात्रा को देखते हुए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय (सीसीएसयू) परिसर और कालेजों में 20 से 27 जुलाई तक परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। नई तिथि की घोषणा सीसीएसयू प्रशासन बाद में करेगा। शिवरात्रि 26 जुलाई को है। कांवड़ यात्रा 15 जुलाई के बाद शुरू हो जाएगी। मुजफ्फरनगर से दिल्ली तक कांवड़ियों की बड़ी भीड़ रहती है। इसको देखते हुए सीसीएसयू प्रशासन ने 20 से 27 जुलाई की सभी परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। परिसर और कालेजों में आजकल पेशेवर पाठ्यक्रमों की सेमेस्टर और बीएड की परीक्षाएं चल रही हैं।

विवि प्रशासन का कहना है कि बाकी परीक्षाएं निर्धारित तिथि को यथावत समय पर होंगी। बीएड के चार पेपरों की तिथि विश्वविद्यालय ने बदल दी है। बीएड के पेपर कोड ई-201 की 15 जुलाई को होने वाली परीक्षा अब 28 जुलाई को होगी। 20 जुलाई को होने वाली कोड ई-202 की परीक्षा 30 जुलाई को होगी। 20 जुलाई को होने वाली कोड ई-208 एवं ई-209 की परीक्षा अब एक अगस्त को होगी। ये पेपर दोपहर 11 बजे से दो बजे की पाली में होंगे।

नौकरी के साथ की जा सकेगी पीएचडी

औद्योगिक संगठनों में काम करने वाले पेशेवर अपनी नौकरी के साथ पीएचडी भी कर सकेंगे। अब तक उन्हें इसके लिए विदेशों का रुख करना पड़ता था। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत केंद्रीय विश्वविद्यालयों और राज्य विश्वविद्यालयों में ऐसे पेशेवरों को आगामी शैक्षणिक सत्र 2022-23 से पीएचडी का मौका मिलने जा रहा है। इसके लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) काउंसिल ने पीएचडी नियमों में संशोधन किया है। पीएचडी करने के इच्छुक पेशेवरों को अपनी कंपनी से अनापत्ति प्रमाणपत्र लेना होगा। उसके बाद ही पेशेवरों को दाखिला मिलेगा।

हिमाचल के डिग्री और संस्कृत कालेजों का एक अगस्त से शुरू होगा सत्र

हिमाचल प्रदेश के डिग्री और संस्कृत कालेजों में दाखिलों के लिए पोर्टल खुल गया है। एक अगस्त से कालेजों में नया शैक्षणिक सत्र शुरू होगा। 20 जुलाई तक कालेजों में शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए दाखिले फार्म जमा होंगे। 21 जुलाई को पहली मेरिट सूची जारी होगी। 22 से 25 जुलाई तक चार दिनों के दौरान फीस जमा होगी। 26 जुलाई को दूसरी योग्यता सूची जारी होगी। इस सूची की फीस 27 और 28 जुलाई को जारी होगी। 29 और 30 जुलाई, 2022 को प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए अभिविन्यास सत्र का आयोजन होगा।